Vivo new phone: वीवो ने लंबे इंतजार के बाद भारत में V29 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की इस सीरीज़ में दो फोन-वीवो V29 और वीवो V29 प्रो शामिल हैं. V29 को तीन कलर ऑप्शन-हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक में खरीदा जा सकता है. दूसरी ओर, V29 प्रो को सिर्फ दो कलर ऑप्शन- हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक में खरीद सकते हैं. V29 दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है- 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट और 12 जीबी + 256 जीबी. फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि 256 स्टोरेज वेरिएंट 36,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
दूसरी तरफ V29 प्रो 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है जबकि 12GB रैम वेरिएंट 42,999 रुपये में उपलब्ध होगा. वीवो V29 प्रो की बिक्री 10 अक्टूबर को होगी जबकि V29 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा. फोन वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वीवो के ये दोनों फोन शाओमी के फोन को कड़ी टक्कर देंगे. फीचर्स के तौर पर इन फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और पिक्सेल डेंसिटी 452 पीपीआई है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में V29 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट है जबकि V29 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 से लैस है.
मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर वीवो के नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. V29 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसे 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल बोकेह लेंस के साथ ऐड किया गया है.
V29 Pro में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है. दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
बैटरी की बात करें तो दोनों फोन में 80W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4600mAh (TYP) की बैटरी है. वीवो का दावा है कि चार्जिंग पर लगाने पर फोन महज 18 मिनट में 0 से 50% तक पहुंच सकता है. फोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है.