मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर भरत सोनी का घर बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। सोनी का घर उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में सरकारी जमीन पर स्थित था जिसमें वह अपने माता-पिता, भाई और भाभी के साथ रह रहा था। बुधवार को अधिकारियों ने मकान खाली करा लिया और बुलडोजर से उसे ढहा दिया गया। करीब 12 साल की एक लड़की को घायल हालत में उज्जैन की सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने के तीन दिन बाद भरत सोनी को गिरफ्तार किया गया था। अर्धनग्न और खून से लथपथ लड़की मदद की गुहार लगाते हुए 8 किमी से अधिक तक चली। मेडिकल जांच से पता चला कि उसके साथ बलात्कार हुआ था।
इससे पहले कार्रवाई को लेकर कई बार संशय बना रहा लेकिन अब एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि मंगलवार को कोई कार्रवाई नहीं होगी और बुधवार को उनका घर तोड़ा जाएगा। उधर, पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि अभी तक आरोपियों की कोई बड़ी संपत्ति सामने नहीं आई है। पुलिस को अभी तक भरत सोनी की किसी वैध और बड़ी संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस को यह भी पता चला है कि भरत का परिवार बेहद गरीब है और उसके पिता भी ऑटो चलाते हैं जबकि उसका भाई एक छोटी सी दुकान चलाता है।
इस बीच कुछ लोगों ने आरोपी भरत सोनी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग भी उठाई. पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के परिवार के सदस्य नानाखेड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे बनी चादर की झोपड़ी में रहते हैं। उनके पिता ने उज्जैन में पत्रकारों से बात करते हुए इस जघन्य कृत्य की निंदा की। उन्होंने कहा, यह शर्मनाक कृत्य है। न तो मैं उससे मिलने अस्पताल गया हूं और न ही पुलिस स्टेशन या अदालत जाऊंगा। मेरे बेटे ने अपराध किया है, इसलिए उसे फांसी दी जानी चाहिए।