कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद अब पार्टी इस साल होने वाले पांच राज्यों के चुनाव में नई रणनीति अपना रही है। बता दें कि इन चुनावों में बीजेपी अपनी कट्टर हिंदुत्व छवि को किनारे कर सॉफ्ट हिंदुत्व की ओर कदम बढ़ा रही है। यही कारण है कि अब पार्टी हिंदुओं के साथ ही साथ मुस्लिम वोटों को भी साधने के प्रयास में जुट गई है। बीजेपी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने जनसंपर्क कर मुस्लिम वोटरों से संपर्क साध रही है।
मुस्लिम वोटरों को साधेगी बीजेपी
राजस्थान के हुसैन खान को राष्ट्रीय प्रभारी के तौर पर यह जिम्मा सौंपा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमीर मेवाती को राजस्थान का प्रदेश संयोजक बनाया गया है। यह सभी प्रभारी देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज का प्रचार प्रसार करेंगे। इस दौरान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सूफी, महिला और प्रबुद्धजन सम्मेलन किए जाएंगे। भाजपा ने यह कवायद कट्टरवादी छवि को बदलने के लिए की है।
बीजेपी ने तैयार की रणनीति
दरअसल, बीजेपी हमेशा से ही अल्पसंख्यकों को लेकर विपक्षी पार्टियों के निशाने पर रही है। साल 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद विपक्ष के हमले तेज हो गए। जिसके बाद अब पार्टी ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को काउंटर करने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की है। पार्टी ने सभी अल्पसंख्यकों को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चे को साधने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त हुए हुसैन खान ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से आगामी दिनों में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे
खत्म करेंगे मुस्लिम विरोधी छवि
अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से प्रदेश, जिला और फिर मंडल स्तर पर एक संयोजक और चार सह संयोजक की टीम तैयार की जा रही है। हुसैन खान ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर एक संयोजक और चार सह संयोजक की टीम बनाई जा रही है। इसके बाद मंडल स्तर पर भी टीमों का गठन किया जाएगा। मंडल में भी सह प्रभारी बनाए जाएंगे। यह कार्यकर्ता अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए भाजपा की अल्पसंख्यक विरोधी छवि को खत्म करने का काम करेंगे। वहीं केंद्र सरकार की योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय को मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी मुस्लिम घरों पर पहुंचाया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त हुए हुसैन खान ने बताया कि मोदी सरकार में 300 से ज्यादा योजना जन कल्याण की चलाई जा रही है। इस दौरान यह बताया जाएगा केंद्र की योजनाओं को धर्म के नाम पर नहीं बांटा जाएगा। वहीं अल्पसंख्यकों के लिए भी अलग से भी योजनाएं चलाई गई हैं। हुसैन खान ने देश में अनुमानित 17 फीसदी मुस्लिम समुदाय है। अल्पसंख्यकों को इन योजनाओं का 30-35 फीसदी लाभ मिला है। मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के घर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता दस्तक देंगे।