अपने ही बिछाए जाल में फंसी चीनी परमाणु पनडुब्बी, बड़े हादसे में 55 नौसैनिकों की मौत की आशंका

अपने ही बिछाए जाल में फंसी चीनी परमाणु पनडुब्बी, बड़े हादसे में 55 नौसैनिकों की मौत की आशंका

बीजिंग: पीले सागर में एक दुखद पनडुब्बी (Chinese Submarine) दुर्घटना में कम से कम 55 चीनी नाविकों की मौत हो गई. ब्रिटेन की एक गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पनडुब्बी के ऑक्सीजन सिस्टम में भयावह गड़बड़ी के कारण उसमें सवार चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई. ब्रिटिश अखबार ‘डेली मेल’ ने यूके की एक गुप्त रिपोर्ट के हवाले से बताया कि मरने वालों में चीनी पीएलए नौसेना (PLA Navy) की पनडुब्बी ‘093-417’ के कैप्टन कर्नल जू योंग-पेंग और 21 दूसरे अधिकारी शामिल थे. खुफिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि 21 अगस्त को जब पनडुब्बी पीले सागर में एक मिशन पर थी, तभी वह एक हादसे का शिकार हो गई.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे की वजह से चालक दल के 55 सदस्यों की दुखद मौत हो गई. इनमें 22 अधिकारी, 7 अधिकारी कैडेट, 9 छोटे अधिकारी और 17 नाविक शामिल थे. पनडुब्बी के ऑक्सीजन सिस्टम की खराबी के कारण साफ हवा नहीं मिलने से इन नाविकों का दम घुट गया. बताया गया कि अमेरिकी और उसके सहयोगी देशों की पनडुब्बियों को फंसाने के लिए चीनी नौसेना ने समुद्र में चेन और लंगर डालकर जो जाल बिछाया था, उसी में चीनी परमाणु पनडुब्बी फंस गई. इस टक्कर के कारण उसका ऑक्सीजन सिस्टम फेल हो गया. पनडुब्बी की मरम्मत करके उसे दोबारा सतह पर लाने में छह घंटे लग गए. इस दौरान चालक दल के लोगों का दम घुट गया.

फिलहाल चीन ने पनडुब्बी के हादसे की कोई पुष्टि नहीं है और घटना के बारे में अटकलों को पूरी तरह से झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है. दूसरी ओर ब्रिटिश रक्षा खुफिया जानकारी पर आधारित इस रिपोर्ट को बहुत गोपनीयता बताया गया है. गौरतलब है कि चीन की टाइप 093 पनडुब्बियां पिछले 15 साल से काम कर रही हैं. 351 फीट लंबी ये पनडुब्बियां टॉरपीडो से लैस हैं. टाइप 093 पनडुब्बियां चीन की नई नौसैनिक टेक्नोलॉजी के नमूने हैं, जो कम शोर करने के कारण मशहूर हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि यह हादसा चीन के शेडोंग प्रांत के पास समुद्र में हुआ.

Leave a Reply

Required fields are marked *