दिनेश कार्तिक ने चुने वनडे क्रिकेट के 3 सबसे महान बैटर्स

दिनेश कार्तिक ने चुने वनडे क्रिकेट के 3 सबसे महान बैटर्स

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. वनडे क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज कौन? यह हमेशा से एक सवाल रहा है. कई क्रिकेटर्स ने अलग-अलग खिलाड़ियों के नाम लिए. पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भी वनडे क्रिकेट के 3 सबसे महान खिलाड़ी चुने. इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी है जबकि एक कैरेबियन. लिस्ट में दिनेश कार्तिक ने विवियन रिचर्डस, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को जगह दी है.

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा,” सभी खिलाड़ी अपने नंबर के बारे में बताएंगे. मेरे लिए विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज हैं. साथ ही सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स भी. ये तीनों प्लेयर्स एक्सट्रा ऑर्डिनरी है. ये सभी चीजें ट्रेंड के अनुसार करते हैं. मैं विराट कोहली को पर्सनल लेवल पर जानता हूं. हमारे और उसके परिवार ने एक साथ मिलकर कई बार खाना भी खाया है. वह इतनी जल्दी बहुत बड़ी पर्सनालिटी बन गया है. उसने अपने करियर में जो भी निर्णय लिए हैं वह सब उनके लिए कारगर रहा है.

कार्तिक ने आगे कहा, “हां, विराट कोहली ने भारत को बहुत कुछ दिया है. वह भारतीय टीम का सबसे बड़ा फिटनेस मार्क भी है. लोग हमेशा विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के बारे में बात करते हैं. साथ ही वह इसके बारे में भी बात करते हैं कि विराट कोहली मैदान से बाहर कितने ज्यादा प्रोफेसनल हैं. मैंने ऐसा बहुत कम देखा है कि वह कोई ऐसा खाना खा रहे हो जो उनके शरीर के लिए हानिकारक होगा. मैंने उसे देखा है वह बिरयानी और नॉन वेज काफी पसंद करता था. लेकिन अब वह ऐसा नहीं है. उसने अब अपनी डाइट मे ऐसी चीजें शामिल की है जो उनके लिए बेहतर हो.”

Leave a Reply

Required fields are marked *