New Delhi: भारत में आज तबाही मचाने आ रहे हैं 2 धमाकेदार फोन, iPhone यूजर्स को भी रहता है पूरे साल इंतज़ार

New Delhi: भारत में आज तबाही मचाने आ रहे हैं 2 धमाकेदार फोन, iPhone यूजर्स को भी रहता है पूरे साल इंतज़ार

Google Pixel 8 in india: Google के नए Pixel फोन आज (4 अक्टूबर) लॉन्च होने के लिए तैयार हैं. कंपनी अपनी पिक्सल 8 सीरीज़ को सालाना ‘Made By Google’ इवेंट में पेश किया जाएगा. यह इवेंट 4 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे IST Google के YouTube चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी की नई सीरीज़ में दो फोन पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो होने की बात सामने आई है. इसके अलावा ये भी पता चला है कि कंपनी अपने इस इवेंट में गूगल पिक्सल वॉच 2 और नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल बड्स प्रो को भी पेश कर सकती है. मालूम हुआ है कि कंपनी इस इवेंट में एंड्रॉयड 14 की पेशकश भी कर सकती है.

आने वाले वाले गूगल पिक्सल 8 सीरीज़ को प्री-ऑर्डर के लिए 5 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी ने पिक्सल 8 सीरीज़ के लुक का खुलासा कुछ दिन पहले ही कर दिया था. कीमत की बात करें तो गूगल पिक्सल 8 की कीमत पिक्सल 7 के मुकाबले 100 डॉलर ज़्यादा हो सकती है.

गूगल के फोन एंड्रॉयड के प्रीमियन रेंज में आता है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले गूगल पिक्सल 8 सीरीज़ के फोन आईफोन 15 को कड़ी टक्कर देगा.

गूगल पिक्सल 8 सीरीज़ संभावित फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो पिक्सल 8 सीरीज़ के Google Pixel 8 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 427 पिक्सल प्रति इंच के साथ कॉम्पैक्ट 6.2-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा. दूसरी तरफ Pixel 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और LTPO तकनीक के साथ बड़ा 6.7-इंच QHD+ OLED डिस्प्ले हो सकता है, जो डायनामिक रिफ्रेश रेट है.

दोनों फोन में पंच-होल डिस्प्ले के साथ ग्लास और मेटल डिज़ाइन होने की उम्मीद है. डिज़ाइन अपग्रेड के अलावा, Pixel 8 Pro में एक टेम्प्रेचर मॉनिटरिंग सेंसर और एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी होने की उम्मीद है.

दोनों Pixel 8 मॉडल में बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है. इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 4,485mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 4,4950mAh की बैटरी होगी. दोनों मॉडल में फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट होने की भी उम्मीद है, लेकिन प्रो मॉडल में 27W की फास्ट चार्जिंग स्पीड होने की उम्मीद है.

प्रोसेसर के तौर पर दोनों फोन में नए Tensor G3 प्रोसेसर दिए जा सकते हैं. उम्मीद है कि यह Pixel 7 सीरीज़ में Tensor G2 प्रोसेसर से ज़्यादा तेज़. Pixel 8 में 8GB रैम होगी, जबकि Pixel 8 Pro में 12GB रैम होगी. दोनों फोन में 256GB तक स्टोरेज भी होगी, Pixel 8 Pro में 1TB तक स्टोरेज की पेशकश की जा सकती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *