उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीब घटनाक्रम हुआ है. यहां एक ज्योतिषी के पास चोर अपने कारोबार की स्थिति जानने आए थे, ज्योतिषी ने सबकुछ अच्छा अच्छा बता दिया. इसके बाद चोरों ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पिलाया और फिर उन्हीं के घर से करीब 10 लाख रुपये की नगदी, मोबाइल और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि यह ज्योतिषी चोरी के मामलों के विशेष जानकार हैं, वह यहां तक बता देते हैं कि चोर किस दिशा से आए और किस दिशा में गए हैं.अब अपने ही घर में हुई चोरी के मामले में वह असहाय है और पुलिस का दरवाजा खटखटा रहे हैं.
पड़ोसियों के मुताबिक ज्योतिषियों में मंदिर के पुजारी पं. तरुण शर्मा का बड़ा नाम है. वह दावा करते हैं कि उनकी गणना सटीक होती है. खासतौर पर चोरी के मामलों में वह यहां तक बता देते हैं कि चोर किस दिशा से आए और चोरी कर माल को किस दिशा में ले गए हैं. यह कुंडली देखकर लोगों का भविष्य भी बताते हैं.पहले वह मंदिर में ही कुंडली देखते थे, लेकिन अब उन्होंने अपने घर में ही ऑफिस बना रखा है. इसी ऑफिस में सोमवार को दो युवक कुंडली दिखाने आए थे.
पंडित तरुण शर्मा के परिजनों ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि इन्हीं दोनों युवकों ने वारदात को अंजामा दिया है. परिजनों ने बताया कि ये दोनों युवक पहले भी पंड़ित तरुण शर्मा से मिल चुके थे. इसलिए सोमवार को जब ये दोनों युवक उनके घर पहुंचे तो उन्होंने इन्हें ऑफिस में बुला लिया. कुंडली देखकर पंडित जी ने उन्हें बता भी दिया कि उनके कारोबार में कोई बाधा नहीं है. यह सुनकर एक युवक बाहर निकल गया और कोल्ड ड्रिंक खरीद कर लाया. आरोपियों ने यह कोल्ड ड्रिंक सबसे पहले पंडित जी को दिया और वह पीते ही अचेत हो गए. इसके बाद आरोपियों ने उनके कमरे से साढ़े चार लाख रुपये नगद, डेढ़ लाख रुपये के दो मोबाइल फोन और करीब चार लाख रुपये कीमत के जेवर समेट कर फरार हो गए.
परिजनों ने बताया कि काफी देर बाद जब पं. तरुण शर्मा को होश आया तो उन्हें वारदात का एहसास हुआ. सीसीटीवी देखने की कोशिश की तो पता चला कि जाते जाते बदमाश उनके कमरे में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी उखाड़ ले गए हैं. इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है. इसके लिए आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.