बिरंची नारायण साहू ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है और वह वित्तीय जांच विभाग का कामकाज देखेंगे। सेबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले साहू सेबी में मुख्य महाप्रबंधक थे और 1996 में इस नियामकीय संस्था में शामिल होने के बाद से उन्होंने कई पदों पर काम किया है। उन्होंने पूर्व में जांच, निवेश प्रबंधन, मानव संसाधन, बाजार मध्यस्थ विनियमन और पर्यवेक्षण और पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय (ईआरओ) सहित विभिन्न विभागों में काम किया है।
साहू भारतीय लागत लेखाकार संस्थान से लागत लेखाकार हैं और उनके पास उत्कल विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री है।