नई दिल्ली: एक बार फिर नई उम्मीद के साथ वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच गई है. कीवी टीम लगातार पिछले दो सीजन में फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई है, लेकिन यहां उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा है. साल 2015 में उसे पहले पहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद वह साल 2019 में भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी, लेकिन इस बार उसे मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मायूसी हाथ लगी.
वर्ल्ड कप मुकाबले में खिताब के पास जाकर पिछले दो बार से चूक रही कीवी टीम को उम्मीद है कि इस बार वह जरुर खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी. वजह कीवी टीम में मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. कीवी टीम में एक ऐसा ही युवा खिलाड़ी है जो घरेलू क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी चमक बिखेर रहा है.
यह युवा खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) हैं. 23 वर्षीय रविंद्र भारतीय मूल के हैं. उनका जन्म 18 नवंबर 1999 को बेंगलुरु में हुआ था, लेकिन वर्तमान में वह न्यूजीलैंड में हैं और यहीं से खेल रहे हैं. रविंद्र बल्ले के साथ-साथ गेंद और क्षेत्ररक्षण से भी मैच में प्रभाव डालने में माहिर हैं. यही उनसे खास बनाता है.
रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुछ ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन उन्हें जब भी खेलने का मौका मिला है उन्होंने अपने खेल से लोगों को काफी प्रभावित किया है. वर्ल्ड कप से पहले बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ जब उन्हें वॉर्म-अप मैच में ओपनिंग का मौका मिला तो उन्होंने 97 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए सबको चौंका दिया.
किसी को उम्मीद नहीं थी कि निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले रविंद्र पारी का आगाज करते हुए इतनी उम्दा पारी खेल पाएंगे. लेकिन उन्होंने ना केवल उम्दा पारी खेली बल्कि न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका भी निभाई.
रविंद्र की इस बेहतरीन पारी के बाद कीवी टीम की उम्मीदें उनसे काफी बढ़ गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ल्ड कप में भी वह न्यूजीलैंड के लिए पारी का आगाज करेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.