IND vs ENG, Warm-up : बारिश के कारण मैच देरी से होगा शुरू

IND vs ENG, Warm-up : बारिश के कारण मैच देरी से होगा शुरू

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है. इससे पहले, वॉर्म अप मैच खेले जा रहे. टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के इरादे से दो वॉर्म अप मैच खेलेगी. पहले मुकाबले में इंग्लैंड से गुवाहाटी में टक्कर हो रही है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉ़स जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित ने टॉस के बाद कहा कि यहां गर्मी बहुत है. ऐसे में वो अपने गेंदबाजों को फ्रेश रखना चाहते हैं इसलिए पहले बैटिंग चुनी है. इस मैच में सभी 15 खिलाड़ियों को टीम चाहे तो आजमा सकती है. वैसे, बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू होगा. गुवाहाटी में तेज बारिश हो रही है.

भारतीय टीम की नजर आखिरी समय पर स्क्वॉड से जोड़े गए आर अश्विन पर होगी. अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच में खेल सकते हैं. ऐसे में उन्हें टीम गेम टाइम देना चाहिए.

इंग्लैंड की टीम भी जल्द से जल्द भारतीय कंडीशंस से तालमेल बैठाना चाहेगी. वैसे, इंग्लिश टीम करीब 40 घंटे का सफर तय करके गुवाहाटी पहुंची है. इंग्लिश टीम भी अपने कॉम्बिनेशन को जांचना चाहेगी. इंग्लैंड ने भी आखिरी समय पर हैरी ब्रूक को विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल किया था. ऐसे में दोनों ही टीमें उन खिलाड़ियों को परखना चाहेंगी, जिन्हें आखिरी समय पर टीम में एंट्री मिली है.

इंग्लैंड को अपने दोनों ही वॉर्म अप मैच गुवाहाटी में ही खेलने हैं. इंग्लैंड ने भारत को हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में परेशान किया है. पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही भारत को 10 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब जीतने का ख्वाब तोड़ा था.  इससे पहले, 2019 के वनडे विश्व कप में इंग्लैंड ही इकलौती ऐसी टीम थी, जिसने लीग स्टेज में भारत को शिकस्त दी थी. उस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और 300 प्लस स्कोर किया था.

इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए आने से पहले न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पिछड़ने के बाद 2-1 से हराया था. इसी सीरीज के निर्णायक मैच में बेन स्टोक्स ने 182 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी. स्टोक्स ने संन्यास से वापसी लेकर वनडे में वापसी की है. ताकि खिताब बचाव में इंग्लैंड की मदद कर सकें.

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

Leave a Reply

Required fields are marked *