बैंक अकाउंट है खाली तब भी हो जाएगा UPI पेमेंट, ये आसान तरीका

बैंक अकाउंट है खाली तब भी हो जाएगा UPI पेमेंट, ये आसान तरीका

आप किसी शॉप पर बिना कैश लिए गए और पता चला कि अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पैसे ही नहीं हैं. तो पहले दिक्कत हो सकती थी. लेकिन, अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक नए नियम आने से अब पेमेंट करना आसान हो गया है. आइए जानते हैं कैसे?

रअसल हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI Credit Line Service) ऑफर करने को मंजूरी दी थी. इससे यूजर्स बैंक अकाउंट खाली होने पर आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं.

UPI की ये नई सुविधा UPI Now Pay Later है. इससे आप अपनी मौजूदा क्रेडिट लाइन के जरिए जीरो अकाउंट बैलेंस पर भी पेमेंट कर सकते हैं. फिर आपको बाद में संबंधित बैंक को इस पैसे का भुगतान करना होगा. 

आपको बता दें कि पहले यूजर्स को पहले UPI का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स सिर्फ अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही यूपीआई से लिंक करने की सुविधा मिलती थी. लेकिन अब UPI पेमेंट के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है

अब आपको बताते हैं कि आप कैसे इस नई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल इस सर्विस के लिए बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रूवल लेना होगा और इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाएगी. इसके बाद आप उसी लिमिट का इस्तेमाल करते हुए जीरो अकाउंट बैलेंस होने पर भी पेमेंट कर पाएंगे.

इस पेमेंट के लिए खर्च किए गए पैसे को वापस करने के लिए आपको कुछ समय दिया जाएगा. तय समय तक आपसे इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. आरबीआई की ओर से बैंकों को UPI से इस सुविधा को जोड़ने के लिए पहले ही कह दिया गया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *