INDIA गठबंधन पर है बिखरने का संकट? ये संकेत बढ़ा सकते हैं आफत

INDIA गठबंधन पर है बिखरने का संकट? ये संकेत बढ़ा सकते हैं आफत

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक मंच में इकट्ठा हुए 28 दल के INDIA गठबंधन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक के बाद तय किया गया था कि समन्वय समिति, प्रचार समिति समेत तमाम समितियां बीजेपी को हराने और गठबंधन की जीत के लिए आगे की रणनीति बनाएंगी और लोकसभा के चुनावी रण में बीजेपी को मात देंगी. हालांकि इंडिया गठबंधन के अंदर ऐसा कुछ भी होता दिखाई नहीं दे रहा है.

न तो किसी कमेटी की बैठक हो रही है और न ही रैली को लेकर तारीख और जगह का ऐलान ही हो पा रहा है. आधी अधूरी कमेटियों के जरिए लोकसभा में बीजेपी का सामना करने को तैयार इंडिया गठबंधन के अंदर का मतभेद अब खुलकर सामने आने लगा है.

पिछले दो हफ्ते से इंडिया गठबंधन में कोई हलचल नहीं

बता दें कि पटना, बेंगलुरु और मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में सभी दलों ने बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सीटों के बंटवारे पर एकमत होने पर हामी भरी थी. हालांकि पिछले दो हफ्ते से इंडिया गठबंधन में किसी भी तरह की कोई हलचल होती नहीं दिख रही है. भोपाल में भी होने वाली प्रस्तावित रैली को रद्द कर दिया गया है लेकिन ये रैली कम होगी ये अभी तक तय नहीं हो सका है.

क्या है इंडिया की सबसे बड़ी दिक्कत?

इंडिया का कोई ऑफिस नहीं

इंडिया का कोई संयोजक नहीं

अभी तक गठबंधन की एक भी रैली नहीं हुई

सीट शेयरिंग फॉर्मूला तक तय नहीं

विधानसभा चुनाव में साथ लड़ेंगे या नहीं, कुछ पता नहीं

गठबंधन में पीएम पद के कई दावेदार… सहमति किसी पर नहीं

राज्यों में एक दूसरे से जमकर लड़ाई

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, इंडिया गठबंधन की छतरी के नीचे एक साथ खड़े होने के दावे करती हैं लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों में टेंशन चरम पर है. मुद्दा पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी का है. आप ने सुखपाल खैरा की गिरफ्तारी को कानून के मुताबिक कार्रवाई बताया है तो पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने इसे सीधे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताकर आप पर हमला बोला.

INDIA के भीतर हुए बड़े विवाद

बंगाल में डेंगू पर INC Vs TMC

पंजाब में खैरा की गिरफ्तारी- INC Vs AAP

MP में 20% महिलाओं को टिकट पर SP Vs INC

महाराष्ट्र में अडाणी पर INC Vs NCP

बिहार में लालू-नीतीश की टिकट मीटिंग, INC कहां?

Leave a Reply

Required fields are marked *