गन्ना तोड़ने से मना किया , नही माना , मार दिया , मर्डर का हुआ खुलासा

गन्ना तोड़ने से मना किया , नही माना , मार दिया , मर्डर का हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ने के खेत में हत्या करने के बाद 15 वर्षीय किशोर के फेके गए शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने किशोर के खेत से गन्ना तोड़ने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के दौरान के बाद मृतक के परिजनों ने गन्ना तोड़ने की वजह से हत्या की आशंका जताई थी इसके बाद से पुलिस इसी पहलू पर जांच कर रही थी। जिसके चलते पुलिस ने घटनास्थल के अगल-बगल के खेत मालिकों से पूछताछ की थी जिसमें एक युवक पर पुलिस को शक था लेकिन युवक ने वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया किंतु सीसीटीवी कैमरा की मौजूद में युवक की गांव में मौजूदगी पाई गई जिसके बाद पुलिस ने दुबारा युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को कबूल किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है

मझिला कोतवाली पुलिस के पहरे में खड़े के युवक का नाम इस्माइल है जो थाना मंझिला के मुझाहा गांव का रहने वाला है। इसी के गन्ने के खेत में पारा गांव के मजरा नई बस्ती के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर का शव 26 सितम्बर को बरामद हुआ था ।मृतक किशोर के गले पर धारदार हथियारों के अलावा सर पर चोट के निशान भी थे इस मामले में मृतक के परिजनों ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था वही परिवार वालों ने खेत में गन्ना तोड़े जाने की वजह से हत्या की आशंका घटना वाले दिन ही पुलिस को जताई थी। इसके बाद पुलिस की टीम परिवार द्वारा जताई गई आशंका पर जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे को लेकर घटनास्थल के आसपास के खेत मालिकों से पूछताछ की थी। जिसमें पुलिस को इस्माइल की गतिविधियां संदिग्ध लगी।

जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह घटना वाले दिन गांव में ही नहीं था जिसके बाद गांव में लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने पड़ताल की तो इस्माइल की मौजूदगी गांव में ही पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात कबूल करली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक किशोर उसके खेत से गन्ना तोड़ लेता था जिसको लेकर उसने कई बार मृतक मुकेश से मना किया था। घटना वाले दिन भी मुकेश उसके खेत पर गन्ना तोड़ रहा था जहां पर उसने मुकेश को गन्ना तोड़ते हुए देखा और गुस्से में जाकर उसके गले और सर पर बांके से प्रहार कर दिया जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उसने शव को खेत की मेड़ पर डाल दिया और बांके को खेत में छुपा दिया। पुलिस ने मृतक की निशानी पर हत्या में प्रयुक्त बांके को बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।


Leave a Reply

Required fields are marked *