लव जेहाद के साथ साथ अब विहिप लैंड जेहाद यानि कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर बनाई गयी मस्जिदें , मज़ारे आदि को चिह्नित कर उन पर एक्शन लेना , इस पर भी फोकस करेगा । एक विशेष बात यह भी कि अब से विहिप के बैनर पर श्रीराम के साथ साथ श्रीकृष्ण भी दर्शाये जाएंगे ।
उत्तरप्रदेश के हरदोई में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिन्दू परिषद पूरे देश में बजरंग दल के नेतृत्व में शौर्य जागरण यात्रा निकाल रहा है, उसी क्रम में अवध प्रान्त शौर्य यात्रा 30 सितम्बर को अयोध्या से यात्रा प्रारम्भ होगी। यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 4 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को यात्रा हरदोई पहुंचेगी, उसी उपलक्ष्य में हरदोई में एक विराट जनसभा गांधी मैदान में आयोजित की गयी है। यात्रा के प्रमुख तीन उद्देश्य हैं
देश के अन्दर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां सक्रिय हो रही हैं इसी देश में रहने वाले देश विरोधी बात करते है लवजेहाद, लैण्डजेहाद, धार्मिक यात्रा पर बार-बार प्रहार हो रहा है, हिन्दू मान बिन्दुओं पर प्रहार ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हिन्दू समाज का जन-जागरण कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक लगे। सन् 1992 गीता जयंती के दिन पूज्य संतों के आवाहन पर संगठित हिन्दू समाज के शौर्य ने भारत माता के माथे पर बल विका ढांचे के नाम से लगा कलंक को ध्वस्त किया था। उसके बाद से ही बजरंग दल के नेतृत्व में हिन्दू समाज उस दिन शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। आज हम सब उस सौभाग्यशाली पीढ़ी के है कि हम सब लोगों के आंखों के सामने अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मन्दिर बन रहा है, मन्दिर के गर्भगृह का कार्य दिसम्बर में समाप्त हो जायेगा। मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 20 जनवरी से 26 जनवरी के मध्य किसी भी तिथि में होगी।
विश्व हिन्दू परिषद ने तय किया है कि शहरी क्षेत्र में मोहल्ला, ग्रामीण क्षेत्र में गांव में मन्दिर को केन्द्र मानकर उस दिन उत्साह बढ़ाने वाले कार्यक्रम जैसे- सत्संग, भजन कीर्तन, ढोल नगाड़े, सायंकाल समस्त हिन्दू समाज दीपोत्सव का कार्यक्रम करने के लिए जन जागरण करना हैं। कार्यकर्ता रामलला के पूजित अक्षत व पत्रक के माध्यम से आमंत्रण देगे। तीसरा प्रमुख बिन्दु विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूरे होगें, इसलिए हम सब एक वर्ष तक षष्टिपूर्ति के कार्यक्रम करेगें। अयोध्या में 30 सितम्बर को कटरा कुटी धाम में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय जी के द्वारा यात्रा का शुम्भारम् किया जायेगा। उसी क्रम में हरदोई में 4 अक्टूबर दिन बुधवार दोपहर 3 बजे गांधी मैदान में एक विराट जनसभा आयोजित की गयी है।
पत्राकार वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री गौरव सिंह, जिला कार्याध्यक्ष मोहित मिश्रा , बजरंग दल के जिला संयोजक त्रिषभ अग्निहोत्री , जिला उपाध्यक्ष हिमांशु, उन्नाव विभाग विशेष सम्पर्क प्रमुख सुशील द्विवेदी, जिला सहमंत्री नागेंद्र, प्रचार प्रमुख अक्षतानंद उपस्थित रहे ।