नई दिल्ली: वर्ल्ड कप की शुरुआत में हफ्ते भर का समय रह गया है. पाकिस्तान की टीम भी इसके लिए भारत पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम को 25 सितंबर को वीजा मिला. जिसके बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई होते हुए हैदराबाद पहुंची. हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम का स्वागत जोर शोर सो हुआ. सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी यहां के लोगों का आभार जताया. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप के दौरान खाने में क्या परोसा जाएगा.
ये एक ऐसा सवाल है, जिसे हर क्रिकेट फैंस जानना चाहता है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के दौरान खाने में क्या मिलेगा. उसके व्यंजनों की लिस्ट अब सामने आ गई है. इसमें कई स्वादिष्ट भोजन शामिल हैं. बता दें कि व्यंजनों की लिस्ट में लैंब चॉप्स, हैदराबादी बिरयानी, ग्रिल्ड फिश, वेजिटेबल पुलाव, मटन करी शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम ने बासमती चावल की भी डिमांड की है. साथ ही उन्हें शाकाहारी पुलाव भी मिलेंगे.
क्या मिलेगा बीफ?
कई फैंस के मन में यह भी सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के दौरान बीफ मिलेगा? तो इसका जवाब है नहीं. प्लेयर्स को भारत में बीफ खाने को नहीं मिलेगा. व्यंजनों की लिस्ट में कहीं भी इसका नाम नहीं है. क्योंकि भारत के कई राज्यों में बीफ को बैन किया गया है. इसमें ज्यादातर उत्तर भारत के राज्य शामिल हैं. इस वजह से खिलाड़ियों को बीफ नहीं दिया जाएगा.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.