नई दिल्ली: टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुआई में कल यानी 30 सितंबर से वर्ल्ड कप 2023 में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच गुवाहाटी में होना है. वर्ल्ड कप से मुख्य मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होने हैं. उससे पहले वॉर्मअप मैच से सभी टीमें प्लेइंग-XI में शामिल खिलाड़ियों को परखना चाहेंगी. भारतीय टीम की बात करें, तो वर्ल्ड कप टीम में अंतिम समय पर बदलाव किया गया. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सीनियर खिलाड़ी और ऑफ स्पिनर आर अश्विन को शामिल किया गया है. हालांकि कई दिग्गज पहले से अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की बात कहते रहे थे.
इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में उस पर दबाव होगा. टीम इंडिया को इंग्लिश टीम के 5 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है. हालांकि कप्तान जोस बटलर भारत के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. पहले बात टीम के सीनियर खिलाड़ी जो रूट की. मौजूदा टीम की बात करें, तो रूट भारत के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 21 मैच की 19 पारियों में 46 की औसत से 739 रन बनाए हैं. 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 113 रन बेस्ट प्रदर्शन है.
बेयरस्टो भी जड़ चुके हैं 2 शतक
जॉनी बेयरस्टो ताबड़तोड़ बल्लेबाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ वनडे की 16 पारियों में 42 की औसत से 627 रन बनाए हैं. 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. 124 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. स्ट्राइक रेट 105 का है. वहीं संन्यास से वापसी करने वाले टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ 17 पारियों में 35 की औसत से 522 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक लगाया है. 99 रन बेस्ट स्कोर है और स्ट्राइक रेट 104 है. बतौर तेज गेंदबाज वे 13 विकेट भी ले चुके हैं. लेकिन चोट के चलते वे वर्ल्ड के दौरान शायद ही गेंदबाजी करते हुए दिखें.
मोईन ने किया है ऑलराउंडर प्रदर्शन
मोईन अली भारतीय पिचों पर इंग्लैंड के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. वे स्पिन गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं. भारत के खिलाफ मोईन ने 14 पारियों में 27 की औसत से 377 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक जड़ा है. 67 रन बेस्ट प्रदर्शन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95 का रहा. वे बतौर ऑफ स्पिनर भारत के खिलाफ 9 विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी कोई हल्के में नहीं लेना चाहेगा. उन्होंने भारत के खिलाफ 12 वनडे में 17 विकेट लिए हैं. 52 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं कप्तान जोस बटलर 19 पारियों में 22 की औसत से सिर्फ 425 रन बनाए हैं. 67 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 87 का है.
वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स.