New Delhi: वॉट्सऐप पर पैसे भेजना है मैसेज भेजने जितना ही आसान, जानें Whatsapp Pay से कैसे जोड़ें बैंक अकाउंट

New Delhi: वॉट्सऐप पर पैसे भेजना है मैसेज भेजने जितना ही आसान, जानें Whatsapp Pay से कैसे जोड़ें बैंक अकाउंट

Whatsapp pay- वॉट्सऐप हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. वॉट्सऐप के जरिए आप बातचीत कर सकते हैं, फोटो व वीडियो शेयर कर सकते हैं, साथ ही गूगल पे और फोनपे की तरह पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना ही आसान है.

वॉट्सऐप पेमेंट फीचर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किए गए UPI पर आधारित है. वॉट्सऐप फोन नंबरों पर या किसी UPI क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान की अनुमति देता है और दूसरे पेमेंट ऐप्‍स की तरह ही इस पर भी पैसे के लेन-देन के लिए कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता. वॉट्सऐप से पेमेंट करने के लिए आपको बैंक अकाउंट्स को एड करना होगा. यह काम कैसे होगा, आज हम आपको बताते हैं.

सबसे पहले व्हाट्सएप खोले और 3 डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Payments आप्शन पर जाएं.

अब Add a payment method विकल्‍प पर क्लिक करें.

Accept and Continue पर क्लिक कर अगले स्टेप में बैंकों की लिस्ट में से वह बैंक चुने जिसमें आपका खाता है.

बैंक अकाउंट Whatsapp Payment के साथ जोड़ने के लिए Verify पर क्लिक करें तथा अपने उस मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें जिससे आपका वॉट्सऐप और बैंक अकाउंट दोनों लिंक हैं.

आपका नंबर आपके बैंक से वेरीफाई किया जाएगा और आपके सामने अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी. इनमें से अपने अकाउंट नंबर के हिसाब से उस अकाउंट को चुने, जिससे आप वॉट्सऐप पर पेमेंट करना चाहते हैं.

ऐसा करने के बाद यूपीआई आईडी बनाने के लिए कहा जाएगा. इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना जरूरी है. लेकिन अगर आपने पहले से ही UPI ID क्रिएट की हुई है तो आपको यहां केवल PIN Enter करना होगा जिसके बाद आप आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.UPI Id बनाने के लिए अपने डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट दर्ज करें तथा Verify Card बटन पर क्लिक करें.

अब Enter OTP में आपके फोन पर आया OTP और Set UPI PIN में अपना नया UPI PIN दर्ज करें और नीचे दिए गए टिक आइकॉन पर क्लिक करें.

अब नेक्स्ट स्क्रीन में अपने द्वारा क्रिएट की गई यूपीआई पिन को कन्फर्म करने के लिए दोबारा एंटर करें और टिक के निशान पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपका बैंक अकाउंट वॉट्सऐप पेमेंट के साथ लिंक हो जाएगा.

Leave a Reply

Required fields are marked *