नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है. पहले दो मैच में बाहर बैठे कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली आखिरी वनडे के लिए वापसी कर रहे हैं. वही धुरंधर खिलाड़ियों में शुमार शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.. अगर भारत इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया को वनडे में क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाएगा.
पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में दोनों टीमों में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इस मैच के लिए दोनों टीमों में बदलाव नजर आ रहे हैं. पहले दो मैच में रेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. ऑस्टेलिया के लिए भी मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी इस मैच में प्लेइंग-11 में शामिल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम आज के मैच में बाजी मारती है.
भारत की प्लेइंंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, तनवीर संगा, डेविड वार्नर.