IND vs AUS: वॉर्नर-मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई तूफानी शुरुआत, चौके-छक्कों की हुई बारिश

IND vs AUS: वॉर्नर-मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई तूफानी शुरुआत, चौके-छक्कों की हुई बारिश

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीन वनडे की सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. इसके अलावा कुलदीप यादव भी लौटे हैं. ईशान किशन और आर अश्विन नहीं खेल रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है. इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज भी खेल रहे हैं. मोहाली और इंदौर में हुए पहले दो वनडे को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में अगर भारत राजकोट में भी राज करने में सफल रहता है तो ये पहली बार होगा जब वो वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप करेगा.

इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे के मुकाबले भारत ने राजकोट में प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं. इस मैच में नई ओपनिंग जोड़ी नजर आएगी. शुभमन गिल खेल नहीं रहे हैं और ईशान किशन को वायरल है. ऐसे में विराट कोहली-रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. आऱ अश्विन के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया है. मोहम्मद शमी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह लौटे हैं. वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में आए हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है.

ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप मैच के ड्रेस रिहर्सल जैसा ही होगा. दोनों ही टीमें आखिरी बाजी में जीत के लिए पूरा जोर लगाना चाहेंगी.

भारतीय टीम इस मैच में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के बिना उतरी है. इसमें से कुछ खिलाड़ी बीमार हैं तो कुछ को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है. तनवीर संघा के अलावा मिचेल स्टार्क भी खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 5 में से चार वनडे में खराब गेंदबाजी की है. इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंगारू टीम ने पिछले 5 में से 4 मैच में 338, 416, 315 और 399 रन लुटाए थे. ऑस्ट्रेलिया डेथ ओवर में गेंदबाजी से जूझ रही है. इंदौर में उसने आखिरी 10 ओवर में 103 रन लुटाए थे. डेथ ओवर में इस साल ऑस्ट्रेलिया की इकोनॉमी सबसे खराब है.

भारत का प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर संघा और जोश हेजलवुड.

Leave a Reply

Required fields are marked *