नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम (Team India) के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की है. उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्डकप-2023 में चैंपियन बनने का सबसे मजबूत दावेदार माना है. पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बट का मानना है कि यदि भारतीय टीम ने गलतियां नहीं की तो दुनिया की अन्य टीमों के लिए उसको हराना बेहद कठिन होगा. भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड को भी बट ने बेहद मजबूत माना है.
सलमान बट ने अपने यू टयूब चैनल पर कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि यह वर्ल्डकप (World Cup 2023 ) वो जीतेगा, जो इंडिया को हराएगा क्योंकि अभी भी लग रहा है कि इंडिया इस वर्ल्डकप में सबसे बेहतरीन टीम है. यदि आप उनकी बैटिंग देखें तो यह कंप्लीट है. उनकी बॉलिंग देखें तो इस कंडीशन के हिसाब से सूट करती है, क्योंकि स्पिन गेंदबाजों को भी तो बीच में आना है. ऑलराउंडर और फील्डर भी उनके पास अच्छे हैं
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर उन्होंने (भारतीय टीम ने) गलतियां नहीं कीं या कोई बुरा दिन नहीं आया तो उनको हराना मुश्किल लगता है. जिस तरह का रिद्म उनका है ऐसा मुश्किल लगता है कि कोई भी टीम फिलहाल उनके करीब आ जाए. हां ..लेकिन अगर और किसी टीम ने असाधारण खेल दिखा दिया, जो कि कुछ टीमें अपने अच्छे दिन में करने में सक्षम हैं तो फिर वे चुनौती जरूर पेश करेंगे और जीत भी सकते हैं.’उन्होंने कहा कि हर कोई वर्ल्डकप की चार टीमों के बारे में बात कर रहा है लेकिन मेरा मानना है कि जो भी टीम, इंडिया को हराएगी वह वर्ल्डकप जीतेगी.’
बाएं हाथ के बेहतरीन बैटर रहे बट ने कहा कि अगर आप इंडियन क्रिकेट को देखें तो उनके ओवरऑल स्टेंडर्ड में जबर्दस्त सुधार आया है. हर फॉर्मेट में यह बेहतर से बेहतर होती गई है.दुनिया में अगर इस टाइम में किसी की क्रिकेट ऊपर गई है तो वह इंडिया की है. पिछले कुछ वर्षों में इंडिया ने काफी सुधार किया है. चाहे आप उनके प्लेयर्स की फिटनेस को देख लें,आज से 15 साल पहने उनके खिलाड़ी इतने फिट नहीं थे जितनी धोनी और उसके बाद के प्लेयर्स की फिटनेस हैं. इनके फील्डिंग का स्तर भी ऊपर गया है. दो दशक में उनकी फील्डिंग का स्तर ऊपर गया है. उनके खेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर हुआ है.उनकी किसी भी चीज को देख लें चाहे वह कमेंटटर हों, एक्सपर्ट हों,कवरेज हो, क्रिकेट किट हो, बैटिंग-बॉलिंग या बॉलर की एवरेज स्पीड और इनके फिजिकल शेप्स को देख लें जो भारत की आज की और 20 साल पुरानी टीम में जमीन-आसमान का फर्क आया है. दूसरी ओर बाकी सब में कहीं न कहीं खराबी आई है.
उन्होंने कहा कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड ऐसा अकेला बोर्ड है जो एक लीग-आईपीएल के अलावा अपने प्लेयर्स को किसी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता. आईपीएन उनकी अपनी और दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. चूंकि तमाम प्लेयर्स इस लीग को खेलते हैं,ऐसे में खेल का स्तर अपने आप ऊपर उठ जाता है. अपनी कैपेसिटी बिल्डिंग उन्होंने काफी की और इस स्थिति का पूरा फायदा उठाया है.सलमान में यह भी कहा कि महिला क्रिकेट में भी भारत,जल्द ही बड़ी टीम होगी.