नई दिल्ली: फिटनेस के मोर्चे पर संघर्ष कर रही न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) के लिए वर्ल्डकप- 2023 (World Cup-2003) के पहले अच्छी खबर आई है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) को फिट घोषित किया गया है और वे भारत के लिए उड़ान भरेंगे. साउदी का टीम में शामिल होना कीवी टीम के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है. बता दें, इंग्लैंड दौरे में अंगूठा डिसलोकेट और फ्रैक्चर होने के बाद साउदी ने चोट को ठीक करने के लिए सर्जरी का विकल्प चुना था, इसके बाद वर्ल्डकप के लिए उनकी उपलब्धता को लेकर संदेह की स्थिति निर्मित हो गई थी.
साउदी से पहले टीम के कप्तान केन विलियमसन के भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलने को लेकर असमंजस था लेकिन वे भी तेज से फुल रिकवरी की ओर से बढ़ रहे हैं. आईपीएल-2023 के शुरुआती मैच के दौरान ही विलियमसन चोटिल हो गए थे. घुटने की सर्जरी कराने के बाद से वे अब तक प्रोफेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं.साउदी का फिट होना गेंदबाजी डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड टीम को मजबूती प्रदान करेगा.
बता दें, वर्ल्डकप (वनडे) में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन इस 34 साल के खिलाड़ी के ही नाम पर है. 2015 के वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंगटन में उन्होंने 9 ओवर में 33 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे. वर्ल्डकप में यह किसी बॉलर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है. वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (7/15) और एंडी बिकेल (7/20)के नाम ही पारी में साउदी से बेहतर प्रदर्शन प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज दर्ज है.
न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक साउदी ने अब तक 94 टेस्ट, 157 वनडे और 114 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. टेस्ट मैचों में 28.98 के औसत से 370, वनडे में 33.60 के औसत से 214 और टी20 में 23.62 के औसत से 144 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. वनडे मैचों में वे तीन बार पारी में 5 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं.