नेपाल के अनजान खिलाड़ियों ने T20 में छक्कों की लगाई लाइन, रोहित-युवराज के वर्ल्ड रिकॉर्ड हवा

नेपाल के अनजान खिलाड़ियों  ने T20 में छक्कों की लगाई लाइन, रोहित-युवराज के वर्ल्ड रिकॉर्ड हवा

नई दिल्ली: नेपाल की क्रिकेट टीम ने चीन के हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स में कोहराम मचा दिय़ा है. मेंस क्रिकेट इवेंट के पहले मैच में ही मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की टीम ने टी20 के एक-दो नहीं, बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. नेपाल ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 314 रन का पहाड़ खड़ा किया. ये पहला मौका था, जब इंटरनेशनल टी20 में किसी टीम ने 300 प्लस स्कोर किया. ये टी20 का सबसे बड़ा स्कोर है.

इसके अलावा नेपाल के दो बल्लेबाजों ने एक ही झटके में रोहित शर्मा और युवराज सिंह के टी20 में सबसे तेज शतक और अर्धशतक के रिकॉर्ड हवा कर दिए. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंद में 50 रन पूरे किए. वहीं, कुशल मल्ला ने 34 गेंद में टी20 का सबसे तेज शतक ठोका.

कुशल ने 12 छक्के मारे

कुशल ने मंगोलिया के खिलाफ 50 गेंद में नाबाद 137 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके मारे. यानी छक्के-चौकों से ही मल्ला ने 104 रन पूरे किए. बता दें कि कुशल से पहले टी20 का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था. इन दोनों बैटर्स ने टी20 में 35-35 गेंद में शतक जमाए थे. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर में हुए मैच में ये कारनामा किया था जबकि मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. हालांकि, कुशल अब दोनों से आगे निकल गए.

50 रन बनाने में 8 छक्के ठोके

दीपेंद्र सिंह ने भी युवराज सिंह का टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. दीपेंद्र ने मंगोलिया के खिलाफ महज 9 गेंद में 50 रन ठोक डाले थे. उन्होंने अपनी पारी की पहली 6 गेंदों पर 6 छक्के मारे थे. दीपेंद्र ने कुल 8 छक्के मारे और बस 2 रन दौड़कर लिए.इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 520 का रहा.

Leave a Reply

Required fields are marked *