नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers)का मानना है कि क्रिकेट एक टीम गेम में है और इसमें कोई एक खिलाड़ी वर्ल्डकप नहीं जीतता. मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकसर ऐसा देखता हूं. एमएस धोनी (MS Dhoni)ने वर्ल्ड कप नहीं जीता, भारत ने वर्ल्डकप जीता, ये बात याद रखिए, यह मत भूलिए.बेन स्टोक्स ने 2019 में लॉर्ड्स में ट्रॉफी नहीं उठाई, यह टीम इंग्लैंड थी.अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन में डिविलियर्स ने इस बात पर जोर दिया कि जब क्रिकेट वर्ल्डकप खिताब जीतने की बात आती है तो एक जोरदार कप्तान या टेलेंटेड प्लेयर्स से कहीं अधिक एक अच्छी टीम की दरकार होती है.
उन्होंने क्रिकेट फैंस की ओर से व्यक्तिगत उपलब्धियों को महिमामंडित करने और टीम के प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो नहीं देने के चलन को भी गलत बताया.
एबी ने वर्ल्डकप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि याद रखिए, ऑस्ट्रेलिया जब नंबर वन टीम थी तब उसने वर्ष 2015 का वर्ल्डकप जीता था, इंग्लैंड जब नंबर वन टीम थी तब उसने वर्ष 2019 का वर्ल्डकप जीता था. इंडिया अब नंबर वन टीम बनकर वर्ल्डकप-2023 में उतर रही है, क्या होता है इसे देखते हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में नंबर-1 टीम बनने का गौरव हासिल किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरी टीम है. दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में ऐसा किया था.
टीम इंडिया की तारीफों के पुल बांधते हुए डिविलियर्स ने कहा कि इस टीम में ऐसे चार खिलाड़ी हैं जो किसी न किसी फॉर्मेट में नंबर 1 हैं. सूर्यकुमार यादव टी20I में नंबर एक रैंकिंग के प्लेयर हैं जबकि मोहम्मद सिरीज वनडे में नंबर वन बॉलर हैं.टेस्ट फॉर्मेट में रविचंद्रन अश्विन बॉलर्स में और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की लिस्ट में नंबर एक प्लेयर हैं.
इससे पहले, डिविलियर्स ने उम्मीद जताई थी कि शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.उन्होंने कहा था,’शुभमन इस साल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे.वे शानदार फॉर्म में है.मैं हमेशा से ओपनिंग करने वाले बैटर के साथ जाता हूं.कभी-कभी तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले के साथ. शुभमन शानदार खिलाड़ी है और उसकी तकनीक भी बेहतरीन है. वह अपने देश में वर्ल्डकप खेलेंगे. हां, वहां थोड़ा प्रेशर तो होगा लेकिन मैं उन्हें पिक कर रहा हूं.’