New Delhi: 25 साल के गूगल के 70 से ज्‍यादा बच्‍चे, इनमें कई से रोज आप और हम मिलते हैं

New Delhi: 25 साल के गूगल के 70 से ज्‍यादा बच्‍चे, इनमें कई से रोज आप और हम मिलते हैं

Google Inc: गूगल आज यानी 27 सितंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है. इसकी शुरुआत की कहानी भी कम दिलचस्‍प नहीं है. गूगल को लॉन्‍च करने वाले सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज की पहली मुलाकात जनवरी 1997 में स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी. उन दोनों की मुलाकात के साथ गूगल के अस्तित्‍व में आने की शुरुआत हुई और दोनों ने मिलकर हॉस्‍टल के एक कमरे में सर्च इंजन डेवलप करना शुरू कर दिया. इसके एक साल के भीतर दोनों को अपने सर्च इंजन का पहला प्रोटोटाइप बनाने में सफलता मिल गई.

ब्रिन और पेज के सर्च इंजन प्रोटोटाइप की ओर आकर्षित हुए सन माइक्रोसिस्‍टम्‍स के को-फाउंडर एंडी बेचटोल्‍सहेम ने दोनों को अगस्‍त 1998 में 1 लाख डॉलर का चेक दिया. इसी के साथ गूगल इंक का आधिकारिक तौ पर जन्‍म हुआ. इसके बाद दोनों ने अपनी नई टीम को हॉस्‍टल के कमरे से निकालकर अपने पहले ऑफिस शिफ्ट किया. ये ऑफिस भी किसी भव्‍य इमारत में नहीं था. कंपनी का पहला ऑफिस मेनलो पार्क के सब-अर्बन एरिया का एक गैरेज था. इसके बाद गूगल ने तेजी से विका किया. आज कंपनी का ऑफिस कैलिफोर्निया के माउंटेन व्‍यू में गूगलप्‍लेक्‍स के नाम से पहचाना जाता है.

सिल्‍वर जुवली और 71 बेहतरीन प्रोडक्‍ट्स

गूगल ने एक ब्‍लॉग में लिखा था कि दो कंप्यूटर साइंटिस्‍ट्स क अचानक हुई मुलाकात ने इंटरनेट और अरबों लोगों के जीवन की दिशा ही बदल दी. अमेरिकी मल्‍टीनेशनल टेक कंपनी ने बीते 25 साल में कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं. एक साधारण सर्च इंजन प्रोटोटाइप के साथ शुरू हुई कंपनी गूगल ने बीते 25 साल में करीब 6 दर्जन प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च किए हैं, जिनसे लोगों की जिंदगी पहले के मुकाबले काफी आसान हुई. गूगल के इन प्रोडक्‍ट 71 प्रोडक्‍ट्स में दर्जनों ऐसे हैं, जिनका हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ अहम प्रोडक्‍ट्स के बारे में जानते हैं.

गूगल के कुछ प्रोडक्‍ट्स और अधिग्रहण

गूगल इंटरनेट के जरिये जानकारियां जुटाने की दिशा में अपने सर्च इंजन से क्रांति लाने के बाद रुका नहीं. अपनी 25 साल की यात्रा के दौरान गूगल इंक ने गूगल क्रोम, गूगल डॉक्‍स, एंड्रॉयड, एंड्रॉयड टीवी, गूगल अर्थ, क्रोमकास्‍ट, गूगल ड्राइव, गूगल मैप्‍स, गूगल कैलेंडर, गूगल मीट, जीमेल, गूगल क्‍लाउड, गूगल प्‍लेस्‍टोर, गूगल स्‍टोर, गूगल प्‍ले मूवीज एंड टीवी, गूगल पिक्‍सल, गूगल शीट, गूगल न्‍यूज जैसे दर्जनों प्रोडक्‍टस लॉन्‍च किए. इनमें से ज्‍यादातर के बिना हम अपनी रोमजर्रा की जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं पाते हैं. वहीं, कंपनी ने यू-ट्यूब से बेहतरीन ऑडियो वीडियो प्रोडक्‍ट का अधिग्रहण कर विस्‍तार भी किया.

दुनिया में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किया जाता है क्रोम

गूगल क्रोम एक वेब ब्राउजर है, जिसकी मदद से इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के भंडार तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. गूगल क्रोम सभी इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त है. क्रोम का इस्तेमाल डेस्‍कटॉप व लैपटॉप, स्‍मार्टफोन, टैबलेट जैसे डिवाइस पर किया जा सकता हैं. बता दें कि गूगल क्रोम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर है. ये गूगल के एक प्रोडक्‍ट क्रोत ऑप‍रेटिंग सिस्‍टम के लिए प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है. इसे सबसे पहले सितंबर 2008 में केवल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए लॉन्‍च किया गया था. इसके बाद इसे मैक, लिनक्‍स, एंड्रॉयड और आईफोन डिवाइसेस के लिए भी विकसित किया गया.

गूगल ने 2007 में पेश की फ्री ई-मेल सर्विस जीमेल

गूगल इंक ने 1 अप्रैल 2004 को एक फ्री ईमेल सर्विस जीमेल का बीटा वर्जन लॉन्‍च किया. इसके बाद 7 फरवरी 2007 से इसे सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्‍ध करा दिया. यूजर्स इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मेसेज भेजने के लिए करते हैं. इसका इस्तेमाल काफी हद तक सुरक्षित माना जाता है. इसमें लोग मेसेज के अलावा डॉक्यूमेट्स, फोटोज और वीडियोज भी भेज सकते हैं. अगर आप पर्सनल डाटा साझा किए बिना मेसेज, फोटो, दस्‍तावेज भेजना चाहते हैं तो जीमेल से सबसे बेहतरीन तरीका है. शुरुआत में जीमेल की डाटा स्टोर क्षमता 1GB थी. अब इसे बढ़ाकर 15 GB कर दिया गया है. साल 2019 तक जीमेल के यूजर्स की संख्‍या 1.5 अरब पहुच गई थी.

घर में एंड्रॉयड टीवी बने स्‍टेटस सिंबल

एंड्रॉयड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो मोबाइल और टैबलेट पर चलते हैं. इसमें सभी ऐप को इनस्टॉल किया जा सकता है. इसमें कंप्‍यूटर की तरह रैम, रोम, प्रोसेसर होता है. वहीं, एंड्रॉयड टीवी वो स्‍मार्ट टीवी है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है. ये स्मार्ट टीवी की तरह ही काम करते हैं.

क्रोमकास्‍ट से टीवी पर मोबाइल स्‍क्रीन

क्रोमकास्ट डिवाइस की मदद से पुराने टेलीविजन को स्मार्ट टीवी बनाया जा सकता है. ये फोन की स्क्रीन को बिना वायर के टीवी पर शेयर कर देता है. आसान शब्‍दों में कहें तो इसकी मदद से आपके स्‍मार्टफोन की स्‍क्रीन टीवी पर नजर आनी शुरू हो जाती है. इससे आपका ऑनलाइन गेम खेलने का अनुभव बेहतरीन हो जाता है.

पूरी दुनिया को राह दिखा रहा है गूगल मैप्‍स

अगर आप घर से किसी अनजान जगह के लिए निकलते हैं तो आजकल गूगल मैप्‍स आपका मार्गदर्शक बन जाता है. यह दुनिया भर के कई देशों के लिए सड़कों के मैप्‍स उपलब्ध कराता है. इसकी मदद से आप पैदल, कार, सार्वजनिक वाहन या बाइक से कहीं जाने पर सही रास्‍ता खोज सकते हैं. अब तो गूगल मैप्‍स लोगों को ये भी बताता है कि किस रास्‍ते पर वाहनों का जाम लगा है और आपको जल्‍द पहुंचने के लिए कौन सा रूट पकड़ना चाहिए.

कोरोना में गूगल मीट बना प्‍लानिंग में सहारा

कोरोना महामारी के दौरान जब सभी लोग घर से ही काम कर रहे थे तो गूगल मीट ऐप प्‍लानिंग और कर्मचारियों के एकदूसरे से बातचीत का सहारा बना. ये गूगल का एक ऑडियो वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग ऐप है. गूगल ने इसे खासतौर पर प्राेफेशनल इस्‍तेमाल के लिए ही डिजाइन किया है.

ऐप डाउनलोड करना है तो गूगल प्‍लेस्‍टोर

गूगल प्लेस्‍टोर गूगल का एक प्‍लेटफॉर्म है. यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए आधिकारिक ऐप स्टोर के तौर पर काम करता है, जो यूजर्स को एप्लीकेशन डाउनलोड करने की अनुमति देता है. गूगल प्ले म्‍यूजिक, पत्रिकाओं, पुस्तकों, फिल्मों और टेलीविजन कार्यक्रमों की पेशकश के रूप में भी काम करता है.

स्‍मार्टफोन की दुनिया में भी जमाई अपनी धाक

गूगल पिक्सल मोबाइल अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था. यह फोन 5 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आया था. इसकी स्‍क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसका पिक्सल डेंसिटी 441 पिक्सल प्रति इंच आस्पेक्ट रेशियो है. गूगल पिक्सल फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज क्‍वाड-कोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके बाद गूगल पिक्‍सल मोबाइल के कई मॉडल आ चुके हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *