Modi: गुजरात में निवेश में केंद्र रोड़े अटकाता था, नहीं करता था सहयोग

Modi: गुजरात में निवेश में केंद्र रोड़े अटकाता था, नहीं करता था सहयोग

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गयी थी. लेकिन 20 साल के बाद दुनिया गुजरात की सफलता देख रही है.मुख्यमंत्री के तौर पर ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन अपने गुजरात के लोगों पर अटूट भरोसा था. जो लोग एजेंडा लेकर चलते थे. उस समय भी घटनाओं का विश्लेषण कर रहे थे. कहा जा रहा था कि गुजरात से व्यापारी पलायन कर जाएंगे. गुजरात को बदनाम करने की साजिश रची गई थी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलता था. उन्हें धमकाया जाता था. विकास में रोड़े अटकाये जाते थे. इसके बावजूद इस राज्य में निवेश आते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 वर्ष पूरे होने मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए गुजरात में शिक्षा से जुड़ी 4500 करोड़ रुपये की परियोजना की शुरुआत की. मोदी ने 2003 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आरंभ किया था.

पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले छोटा सा बीज बोया था. आज इतना विशाल वटवृक्ष बन गया है. वाइब्रेंट गुजरात केवल ब्रांडिंग का आयोजन नहीं है. यह बॉडिंग का आयोजन है. दुनिया के लिए सफल समिट ब्रांड हो सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *