नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. कौन सा खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा. यह देखने वाली बात होगी. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि शुभमन गिल वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “शुभमन गिल इस साल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे. वह शानदार फॉर्म में है. मैं हमेशा से ओपनिंग करने वाले बैटर के साथ जाता हूं. कभी कभी तीसरे नंबर पर बैटिंग करने वाले के साथ. शुभमन शानदार खिलाड़ी है और उसकी तकनीक भी. वह अपने घर पर वर्ल्ड कप खेलेगा. हां, वहां थोड़ा प्रेशर तो होगा. लेकिन मैं उन्हें पिक
डिविलियर्स ने आगे कहा,” उसकी स्टाइल और तकनीक काफी सिंपल है. ऐसा आप कई और खिलाड़ियों के बारे में भी कह सकते हैं. लेकिन स्टीव स्मिथ और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी थोड़े अलग हैं. वह सीधे अपने तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और कुछ नई चीजें ट्राई नहीं करते हैं. वह मैच के दौरान अपना गीयर बदल सकते हैं और गेंदबाजों पर प्रेशर डाल सकते हैं.”
हाल में गिल ने जड़ा शतक
शुभमन गिल ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा था. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 200 रन की साझेदारी की थी. भारत यह मैच 99 रन के बड़े अंतर से जीत गया था. गिल ने इस मैच में 97 गेंदो में 104 रन ठोके थे. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे. गिल का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा है. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए थे. टूर्नामेंट में गिल ने कुल 890 रन ठोके थे.