नई दिल्ली: राशिद खान को अफगानिस्तान (Afghanistan) ही नहीं, पूरी दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है.अपनी घातक लेग स्पिनर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी वे टीम के लिए ‘असेट’ साबित होते हैं.बेहद सटीक गेंदबाजी करने वाले राशिद (Rashid Khan) की बांह बेहद तेजी से नीचे आती है और बैटर के संभलने से पहले ही उसका विकेट उड़ा ले जाती है.टेस्ट क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में इस गेंदबाज के आंकड़े कमाल के हैं.
उन्होंने अब तक पांच टेस्ट में 22.35 के औसत से 34, 94 वनडे में 19.53 के औसत से 172 (इकोनॉमी 4.21 और स्ट्राइक रेट 27.7) और 82 टी20I में 14.80 के औसत से 130 विकेट हासिल किए हैं. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो राशिद छह बार पारी में चार और चार बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं. वनडे में 18 रन देकर सात विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
राशिद की सबसे बड़ी खासियत है कि अपनी टीम और फैंस की अपेक्षाओं पर ज्यादातर मौकों पर खरे उतरते है. दूसरे शब्दों में कहें तो उनकी नाकामी की रेट बेहद कम है लेकिन एक अहम टूर्नामेंट के दौरान राशिद पूरी तरह दिशाहीन नजर आए थे. वे न केवल विकेट के लिए तरसते रहे थे बल्कि उनकी गेंदों की जमकर पिटाई भी हुई थी. इसे राशिद और अफगानिस्तान टीम का दुर्भाग्य ही माना जाएगा कि यह मौका वर्ल्डकप-2019 में आया. इंग्लैंड में हुए इस वर्ल्डकप में राशिद की नाकामी हर किसी के लिए चर्चा का विषय बनी थी. टूर्नामेंट के 9 मैचों में 416 रन लुटाने के बाद वे केवल छह विकेट हासिल कर पाए थे और उनका औसत 69.33.. जी हां 69.33 का रहा था. वनडे में 19.53 का बेहतरीन गेंदबाजी औसत रखने वाले किसी बॉलर का यह प्रदर्शन वाकई निराश करने वाला था.
यही नहीं, वर्ल्डकप-2019 में इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट के मामले में भी राशिद अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर रहे थे. इस टूर्नामेंट में उनकी इकोनॉमी 5.79 और स्ट्राइक रेट 71.8का था. इस दौरान 17 रन देकर दो विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 18 जून 2019 के मैच में तो राशिद खान की ऐसी ‘पिटाई’ हुई थी कि वे ताउम्र नहीं भूलेंगे. उनके 9 ओवर में 12.22 के औसत से 110 रन बने थे और एक भी विकेट उनके हिस्से में नहीं आया था. उनकी गेंदों पर विपक्षी बैटरों ने 11 छक्के उड़ाए थे. वर्ल्डकप के किसी भी मैच का यह अब तक का सबसे महंगा गेंदबाजी विश्लेषण है.
भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्डकप-2023 (Worldcup-2023) में अफगानिस्तान के गेंदबाजी में प्रदर्शन का दारोमदार बहुत कुछ राशिद पर ही होगा. भारत के विकेट स्पिन के लिए मददगार होते हैं और प्लस प्वॉइंट यह भी है कि आईपीएल के दौरान राशिद, भारत के ज्यादातर मैदान पर खेल चुके हैं और इनके मिजाज से वाकिफ हैं. 2019 की तुलना में अब वे ज्यादा परिपक्व हो हैं. क्रिकेट के दीवाने मुल्क अफगानिस्तान के फैंस को उम्मीद होगी कि 2019 के वर्ल्डकप की अपनी नाकामी को राशिद, भारत में सफलता में बदलेंगे और टीम की जीत में अहम योगदान देंगे.