New Delhi: शुभमन गिल तीसरे वनडे से बाहर, पर 16 शतक जड़ने वाले 2 विस्फोटक बल्लेबाज लौटे

New Delhi: शुभमन गिल तीसरे वनडे से बाहर, पर 16 शतक जड़ने वाले 2 विस्फोटक बल्लेबाज लौटे

नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के पहले अच्छे फॉर्म में है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अंतिम मुकाबला 27 सितंबर बुधवार को राजकोट में खेला जाना है. इस मैच में युवा ओपनर बैटर शुभमन गिल नहीं खेलेंगे. गिल ने पहले मैच में अर्धशतक, तो दूसरे मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ा था. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक तीसरे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को सीरीज के पहले 2 मैच से रेस्ट दिया गया था. रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 8-8 शतक लगा चुके हैं. यानी दोनों ने मिलकर 16 शतक जड़े हैं. ऐसे में टीम इंडिया यह मुकाबला जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. दूसरे मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी राजकोट में खेलते हुए नजर आएंगे.

भारत ने वनडे फॉर्मेट में कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप नहीं किया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में इतिहास भी बनाना चाहेंगे. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. कुलदीप के साथ हार्दिक पंड्या भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. दाेनों खिलाड़ियों को पहले 2 मैच से आराम दिया गया था. गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भी तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे. शार्दुल को आराम दिया गया है जबकि अक्षर अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं.

कई खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलियाई सीरीज तक की बात करें, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज सभी मैच विनर साबित हुए हैं. श्रेयस अय्यर ने कमर की तकलीफ से उबरकर इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में शतक जड़ा. वहीं केएल राहुल ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. कंगारू टीम के खिलाफ राहुल पहले 2 मैच में बतौर कप्तान उतरे और दोनों ही मैच में अर्धशतक जड़ा.

स्टार्क को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सीरीज के पहले 2 मैच में नहीं उतरे थे. उन्हें अंतिम मैच में मौका मिल सकता है. वे चोट से भी वापसी कर रहे हैं. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे मैच में उतर सकते हैं. वे दूसरे वनडे में नहीं खेले थे. वर्ल्ड कप से पहले यह कंगारू टीम का अंतिम इंटरनेशनल मैच है. ऐसे में खिलाड़ी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 अक्टूबर को होनी है. यह दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप का पहला मैच भी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कारी, जोश इंगलिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संगा, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा.

Leave a Reply

Required fields are marked *