उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को यहां इलाहाबाद संग्रहालय में नवनिर्मित आजाद वीथिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल ‘बमतुल बुखारा’ को स्थापित किया।
संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद के मुताबिक राज्यपाल ने मूल ‘सेंगोल’ की प्रतिकृति और पुनर्निर्मित केंद्रीय कक्ष का भी लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने संग्रहालय के मुख्य प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया।
इलाहाबाद संग्रहालय के पूर्व प्रभारी और प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले चंद्रशेखर आजाद की पिस्तौल केंद्रीय कक्ष में रखी गई थी और केंद्रीय कक्ष के नवीकरण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से इसे लॉकर में रख दिया गया था।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबडे, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, प्रोफेसर विभा त्रिपाठी, प्रोफेसर योगेश्वर तिवारी उपस्थित रहे।