बाराबंकी जिले में मीट खा गया कुत्ता तो सनकी पड़ोसी ने मार दी गोली, बची महिला

बाराबंकी जिले में मीट खा गया कुत्ता तो सनकी पड़ोसी ने मार दी गोली, बची महिला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक पड़ोसी ने महिला से कहासुनी के बाद कुत्ते को गोली मार दी. कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या करने के प्रयास समेत कई धाराएं लगाई हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

इस पूरे मामले पर पीड़ित कल्पना चतुर्वेदी का कहना है कि उनके मोहल्ले के अरविंद वर्मा के घर पर मीट रखा हुआ था. जिसको उनके पालतू कुत्ते ने खा लिया. जिससे वह काफी नाराज थे. साथ ही उन्होंने बताया कि पड़ोसी अरविंद वर्मा आए दिन उनसे लड़ाई झगड़ा और बहस किया करते थे. उनके पालतू कुत्ते को लेकर वह बेहद नाराज रहा करते थे.

पुलिस में दर्ज शिकायत में कल्पना ने कहा कि वह प्रतिदिन अपने पालतू कुत्ते मैडी को टलहाने ले जाया करती थी. जिसको लेकर मुहल्ले के ही अरविंद वर्मा आए दिन उनका विरोध करते थे. उनसे झगड़ने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देते थे.

कुत्ते की गोली लगने से मौत

रविवार की रात वह कुत्ते को टहला रही थीं. तभी अरविंद वर्मा उन्हें गाली व धमकी देने लगे. तभी गुस्से में अरविंद वर्मा ने हाथ में लाइसेंसी बंदूक लेकर धमकी भरे अंदाज में कुत्ते के ऊपर तान दिया. अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. जिससे कुत्ते की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की घटना से कल्पना चतुर्वेदी काफी डर गईं. उन्होंने इस पूरी वारदात को अपने घर वालों को बताया. घर वालों ने फोन करके मौके पर पुलिस को बुला लिया.

फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. बताया जा रहा है कि अरविंद के प्लाट में मीट पक रहा था. जिसे वह कुत्ता खा गया था, जिसको लेकर पड़ोसी ने कुत्ते को गोली मार दी. इस घटना में महिला बाल-बाल बच गई.

संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में

फायरिंग की सूचना पर पहुंची बाराबंकी पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है. कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर थाने भी ले गई है. नगर कोतवाली संजय मौर्य ने बताया कि महिला की शिकायत पर हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *