बाराबंकी में एक व्यवसायी को पीटने और धमकी देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक शरद अवस्थी के एक रिश्तेदार सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय मौर्य ने बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार, फर्नीचर कारोबारी अमिताभ पाठक की कथित तौर पर पिटाई करने, उन्हें धमकी देने और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पूर्व विधायक अवस्थी के रिश्तेदार टीटू पांडे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।
यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद की गयी, जिसके जरिए पाठक ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के रिश्तेदार ने उन्हें पीटा, धमकी दी और उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बीनू सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक और व्यापारी के बीच उसकी दुकान से खरीदे गये सोफे के भुगतान को लेकर विवाद है। पूर्व विधायक का कहना है कि जिस रंग का सोफा बनाने के लिए कहा गया था, दुकानदार ने उस रंग का सोफा नहीं बनाया।
पाठक ने आरोप लगाया कि 12 सितंबर को पूर्व विधायक ने उनकी दुकान से सोफा खरीदा और कुल कीमत 93 हजार में से केवल 40 हजार ही उन्हें दिए। पाठक ने कहा कि जब वह 21 सितंबर को पूर्व विधायक के घर बाकी रकम लेने गया तो टीटू पांडे और एक अन्य व्यक्ति ने उनसे अपशब्द कहे, उन्हें पीटा, उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उनकी कार में तोड़फोड़ की।
पाठक ने कहा कि उनके विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि टीटू पांडेय पूर्व विधायक शरद अवस्थी के रिश्तेदारहैं।