Herschelle Gibbs 6 Sixes in An Over: क्रिकेट वर्ल्ड में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. 1975 से यही चला आ रहा है लेकिन, 2007 के वर्ल्ड कप में जो हुआ था, उसे अबतक वनडे क्रिकेट में दोहराया नहीं जा सका है. ये कारनामा किया था क्रिकेट के बैड बॉय में शुमार रहे दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हर्शल गिब्स ने. गिब्स ने 16 साल पहले वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला मौका था, जब किसी बैटर ने एक ही ओवर में 6 छक्के उड़ाने का काम किया था. गिब्स के इस रिकॉर्ड की वनडे में अबतक कोई बराबरी नहीं कर पाया है. इंटरनेशनल टी20 में जरूर दो बैटर्स युवराज सिंह और कायरान पोलार्ड ने लगातार 6 छक्के मारने की उपलब्धि हासिल की है.
अब बात हर्शल गिब्स के 13 साल पुराने उस कारनामे की, जिसने विश्व कप के इतिहास को बदलकर रख दिया था. 2007 के वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला था. सेंट कीट्स शहर के वॉर्नर पार्क में हुए इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. बारिश के कारण मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था.
डिविलियर्स शून्य पर आउट हो गए थे
पहले ही ओवर में एबी डिविलियर्स को शून्य पर आउट कर नीदरलैंड्स ने धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन डच टीम की खुशी जल्द ही काफूर हो गई. कप्तान ग्रीम स्मिथ और जैक कैलिस ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. स्मिथ (67) के आउट होने के बाद नीदरलैंड्स की टीम को लगा होगा कि अब उन्हें राहत की सांस मिलेगी लेकिन आगे बड़ी आफत उनका इंतजार कर रही थी क्योंकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए गिब्स उतरे थे.
गिब्स ने लगातार 6 छक्के उड़ाने का किया था कारनामा
गिब्स कुछ और ही इरादे से थे और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पारी के 30वें ओवर में वो करिश्मा किया जो उससे पहले और न उसके बाद वनडे क्रिकेट में हुआ. गिब्स ने नीदरलैंड्स के लेग ब्रेक गेंदबाज डान वैन बुंगे की 6 की 6 गेंदों पर हवाई फायर किए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. इस ओवर से पहले तक गिब्स का स्कोर 30 गेंद में 32 रन था लेकिन 6 छक्कों के बाद उनका स्कोर 36 गेंद पर 68 और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 178/2 से 214 रन हो गया था. हालांकि अगले ही ओवर में गिब्स आउट हो गए थे. उन्होंने 40 गेंद में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 72 रन ठोके थे और दक्षिण अफ्रीका ने अपने कोटे के 40 ओवर में 353 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था.
नीदरलैंड्स की टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 132 रन बना पाई थी और 221 रन से मैच हार गई थी.