iPhone 15 सीरीज की चारों तरफ चर्चा चल रही है. एपल के नए फोन मार्केट में हिट हो गए हैं, और लोग इनकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. नया आईफोन खरीदने वालों में कई लोग ऐसे होते हैं जो एंड्रॉयड फोन चलाते हैं. एंड्रॉयड फोन छोड़कर आईफोन खरीदने में डेटा खोने का डर हमेशा बना रहता है. लोग सोचते हैं कि अगर एंड्रॉयड को अलविदा कहकर आईफोन खरीदें तो उनका डेटा आईफोन पर कैसे आएगा. हालांकि, एंड्रॉयड फोन के डेटा को आईफोन में ट्रांसफर करना बेहद आसान है.
अगर आपके पास एंड्रयॉड फोन है, लेकिन आईफोन 15 खरीदने वालें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे कि एंड्रॉयड फोन के डेटा को आप नए आईफोन में कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए ये पूरा प्रोसेस समझते हैं.
Android to iPhone 15: डेटा ट्रांसफर
आप Move to iOS ऐप का इस्तेमाल करके एंड्रॉयड फोन से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं. ये एपल का ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इससे एंड्रॉयड से आईफोन में वायरलेस तरीके से डेटा ट्रांसफर किया जाता है.
गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड फोन में Move to iOS ऐप डाउनलोड करें.
iPhone खोलें और Apps & Data पर जाएं, और Move Data from Android सेलेक्ट करें.
एंड्रयॉड फोन पर Move to iOS ऐप खोलें और Continue पर क्लिक करें.
अब प्रोसेस जारी रखने के लिए नियम और शर्तें मानते हुए Agree पर टैप करें.
iPhone पर Continue पर टैप करें और एक यूनीक कोड के लिए इंतजार करें.
इस कोड को एंड्रॉयड फोन में दर्ज करें, और वो डेटा चुनें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं.
डेटा पूरी तरह ट्रांसफर होने तक इंतजार करें. इसके बाद आईफोन की सेटिंग फिनिश करें.
इन बातों का रखें ध्यान
डेटा ट्रांसफर करने से पहले ध्यान रखें कि एंड्रॉयड फोन और आईफोन चार्जिंग पर लगे हों. इस प्रोसेस में टाइम लग सकता है, इसलिए दोनों स्मार्टफोन में बैटरी होना जरूरी है. इसके अलावा एंड्रॉयड फोन और आईफोन एक कॉमन वाई-फाई से जुड़े रहें.