घर में आई सीलन और बदबू से बचने के लिए खरीद लें ये मशीन

घर में आई सीलन और बदबू से बचने के लिए खरीद लें ये मशीन

आजकल घरों में काफी उमस और दीवारों पर सीलन और बदबू देखने को मिल रही है. ऐसे में घर का माहौल भी खराब हो जाता है. दरअसल अगर घर में फ्रेशनेस नहीं होती है तो घर में कुछ भी अच्छा नहीं लगता है और मजा भी नहीं आता हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे Dehumidifier ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप कम दाम में खरीद सकते हैं. इन्हें लगवाने के बाद आपके घर में ताजगी बनी रहेगी और माहौल भी बढ़िया रहेगा.

अगर आप अपने समय और पैसों की बचत करना चाहते हैं और घर बैठे Dehumidifier मंगवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन इस प्लेटफॉर्म पर आपको ह्यूमिडिफायर काफी सस्ते दाम में मिल रहा है.

यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

SHARP dehumidifier with Air Purifier: शार्प कंपनी के ह्यूमिडिफायर की ओरजिनल कीमत वैसे तो 40,000 रुपये है लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 15 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Mid-Size Thermo-Electric Dehumidifier: मिड साइज ह्यूमिडिफायर आपको काफी कम दाम में मिल रहा है, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर ये आपको 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में मिल रहा है.

MAKAYLA Dehumidifier: 15,013 रुपये में आने वाला ह्यूमिडिफायर आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से मात्र 9,623 रुपये में मिल रहा है. इसमें आपको 7 कलर एलईडी के ऑप्शंस मिल रहे हैं. इसे आप अपने घर के बेसमेंट, बेडरूम और बाथरूम में लगवा सकते हैं.

Origin Dehumidifiers: ये मशीन 184.21 Sq. Ft. का एरिया कवरेज कर सकती है, इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको ऑनलाइन 11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 23,000 रुपये में मिल रहा है.

खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

ऊपर बताए गए ह्यूमिडिफायर और कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मुताबिक हैं. खीदने से पहले इसके रिव्यू और रेटिंग ध्यान से देख लें. इसके अलावा अपने रूम के साइज के हिसाब से ही खरीदें. ध्यान दें कि समय के साथ इनकी कीमत और डिस्काउंट में बदलाव आ सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *