New Delhi: रोबोट ने किया योगा, मस्क की पोस्ट देखकर आप भी कहेंगे ये किसी से कम नहीं

New Delhi: रोबोट ने किया योगा, मस्क की पोस्ट देखकर आप भी कहेंगे ये किसी से कम नहीं

आज के समय में टेक्नोलॉजी हर दिन कुछ ना कुछ कमाल का पेश कर रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रोबोट के बारे में बताएंगे जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल इलोन मस्क की कंपनी टेस्ला ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस का एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो शेयर किया है जिसमें ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस अलग-अलग तरीके का योग करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो शुरुआत के कुछ सेकंडस में रोबोट इंसान के तरह टास्क कर रहा है और आगे की वीडियो में बैलेंस और फ्लैक्सिबिलिटी के साथ योगासन करता दिख रहा है.

यहां देखें रोबोट का कमाल

टेस्ला ऑप्टिमस ने जो वीडियो किया है उसके मुताबिक, ऑप्टिमसअपने हाथ और पैरों को खुद-कैलिब्रेट कर सकता है. इसके अलावा रोबोट इंसानों की तरह टास्क परफॉर्म कर रहा है, इस वीडियो को टेस्ला ऑप्टिमस के ऑफिशियल X अकाउंट पर शेयर किया गया है.

वीडियो से पता चलता है कि टेस्लाबॉट अब टेस्ला कारों के तरह एंड-टू-एंड न्यूरल नेटवर्क पर चल रहा है, जो वीडियो इनपुट को प्रोग्रेस कर सकता है और कंट्रोल आउटपुट जनरेट कर सकता है. इसके अलावा सीईओ इलोन मस्क ने वीडियो पर प्रोग्रेस लिखकर रिएक्ट किया है और रोबोट का नमस्ते करते हुए पोज शेयर किया है. इंटरनेट यूजर्स रोबोट की नई एबिलिटी से काफी इंप्रेस हो रहे हैं, और पोस्ट अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

इलोन मस्क की पोस्ट पर यूजर्स के रिेएक्शन

इलोन मस्क की पोस्ट पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं जिसमें वो अपनेअलग-अलग कमेंट्स कर के अपनी रोबोट को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. उनमें से एक यूजर से ने कहा ये आसान नहीं है, तो दूसरे ने कहा स्पीचलेस, इसके अलावा हजारों यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *