UP: मुख्य सेविका परीक्षा में AI सॉफ्टवेयर से पकड़ी गई 8 महिला सॉल्वर, नकल रोकने में काम आया

UP: मुख्य सेविका परीक्षा में AI सॉफ्टवेयर से पकड़ी गई 8 महिला सॉल्वर, नकल रोकने में काम आया

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UPSSSC) की तरफ से रविवार 24 सितंबर 2023 को मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 8 महिला सॉल्वर को गिरफ्तार किया गया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 7 परीक्षा केंद्रों पर गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि प्रदेश भर के 49 केंद्रों पर मुख्य सेविका भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही थी.

UPSSSC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फेसियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से इन सॉल्वर को पहचाना गया है. 8 महिला सॉल्वर के अलावा 2 हेल्पर की भी गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि, आयोग की ओर से रविवार को आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा 10867 अभ्यर्थियों ने नहीं दी.

इन सेंटर पर पकड़ी गई सॉल्वर

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने परीक्षा में सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़ी गई सॉल्वर भारतीय बालिका विद्यालय, फ्लोरेंस नाइटेंगल कॉलेज, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, आवासीय पब्लिक इंटर कॉलेज, एंजिल कॉर्मल इंटर कॉलेज, विद्यांत हिन्दू इंटर कॉलेज, बजरंगी लाल साहू इंटर कॉलेज से पकड़ी गई हैं.

ये महिलाएं मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रही थीं. सब जगह से एक-एक महिला सॉल्वर और मड़ियांव स्थित एंजिल कार्मल इंटर कॉलेज से दो महिला सॉल्वर पकड़ी गई हैं. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

AI Software की ली गई मदद

UPSSSC के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के जरिए सभी सॉल्वर पकड़े गए हैं. साथ ही सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जा रही है. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन करीब एक साल बाद हो रहा है.

3 अगस्त 2022 को इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 24 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था. करीब 1 साल 1 महीने बाद इस वैकेंसी के लिए परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 2693 पद भरे जाएंगे. हालांकि परीक्षा के दौरान 76 फीसदी उम्मीदवार ही उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Required fields are marked *