New Delhi: न्यूजीलैंड की राह पर ब्रिटेन, सिगरेट पर ऋषि सुनक कानून बनाने पर कर रहे विचार

New Delhi: न्यूजीलैंड की राह पर ब्रिटेन, सिगरेट पर ऋषि सुनक कानून बनाने पर कर रहे विचार

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी न्यूजीलैंड की तरह धूम्रपान पर बैन लगा सकते हैं. द गार्जियन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऐसे कानूनों पर विचार कर रहे हैं जो अगली पीढ़ी को सिगरेट खरीदने से रोक सकेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनक न्यूजीलैंड में पिछले साल घोषित कानूनों की तरह धूम्रपान विरोधी उपायों को ब्रिटेन में भी लागू करने की योजना बना रहे हैं. न्यूजीलैंड में 1 जनवरी, 2009 को या उसके बाद पैदा हुए किसी भी व्यक्ति को तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है.

ब्रिटिश सरकार के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, ‘हम अधिक लोगों को धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और 2030 तक धूम्रपान मुक्त होने की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाहते हैं, यही कारण है कि हमने धूम्रपान की दरों को कम करने के लिए पहले ही कदम उठाए हैं.’ प्रवक्ता ने कहा कि उन उपायों में गर्भवती महिलाओं को सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक वाउचर योजना शामिल है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नीतियां अगले साल के संभावित चुनाव से पहले सुनक की टीम की नई उपभोक्ता-केंद्रित मुहिम का हिस्सा हैं. ब्रिटेन ने मई में घोषणा की थी कि वह ई-सिगरेट पर रोक लगाते हुए उस खामी को बंद कर देगा जिसके तहत खुदरा विक्रेता बच्चों को वेप्स के मुफ्त नमूने दे सकते हैं. जुलाई में इंग्लैंड और वेल्स की परिषदों ने सरकार से पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों आधारों पर 2024 तक वेप्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.

वेप्स एक इ-सिगरेट है, यह बैटरी से चलने वाली एक डिवाइस है, जो एरोसोल बनाती है. इसमें निकोटीन, फ्लेवरिंग और 30 से अधिक अन्य केमिकल होते हैं. एरोसोल फेफड़ों में प्रवेश करता है जहां निकोटीन और केमिकल आपके खून में प्रवेश करते हैं. न्यूजीलैंड में सिगरेट को लेकर बने कानून का उल्लंघन करने वालों पर 95,000 डॉलर (यानी 78,51,037 रुपये) तक का जुर्माना लगता है. वहां की सरकार ने देश को 2025 तक धूम्रपान मुक्त बनाने का लक्ष्य लिया है. विकसित देशों में न्यूजीलैंड में एडल्ट लोगों में धूम्रपान की दर सबसे कम है.

Leave a Reply

Required fields are marked *