New Delhi: पूर्व ओपनर का दावा, 1 टीम को हराया को वर्ल्ड कप भारत का होगा

New Delhi: पूर्व ओपनर का दावा, 1 टीम को हराया को वर्ल्ड कप भारत का होगा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेलने उतरना है. साल 2011 में भारत ने मुंबई में ही श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का कमाल किया था. इस बार फिर से वहीं कमाल भारत से दोहराने की उम्मीद की जा रही है. पूर्व भारतीय ओपनर और 2011 विश्व कप विजेता टीम के स्टार ने भारत की राह में एक टीम को रोड़ा बताया है. गौतम गंभीर ने कहा अगर विश्व कप जीतना है तो उस टीम को हराना होगा.

गंभीर ने Star Sports पर कहा, भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने कहा, देखिए मैंने यह बात हमेशा ही कही है, इस चीज को लेकर कोई शक है ही नहीं अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आपको ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना होगा. जब साल 2007 में हमने वर्ल्ड कप जीता था सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया. साल 2011 में जब वनडे वर्ल्ड कप जीता तो फिर से ऑस्ट्रेलिया को ही क्वार्टर फाइनल में हराया.

आईसीसी विश्व कप से ठीक पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल रहा है. पहले मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की. साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को विश्व कप फाइनल में हराया था. सौरव गांगुली की टीम को जीत का दावेदार बताया जा रहा था लेकिन सपना टूट गया था.

आगे गंभीर ने कहा, ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ताकतवर होती है. आप रैंकिंग को हटा दीजिए क्योंकि रैंकिंग कोई भी मायने नहीं रखती है. आप रैंकिंग में किसी भी स्थान पर हो सकते हैं लेकिन जब बात आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की आती है तो ऑस्ट्रेलिया की जो टीम होती है, मुझे लगता है कि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर गजब का आत्मविश्वास होता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम के पास बड़े लम्हों पर बड़ा मुकाबला खेलने की काबिलियत है.

Leave a Reply

Required fields are marked *