नई दिल्ली: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. मोहाली की बात करें, तो यह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर वनडे में सिर्फ दूसरी जीत है. इससे पहले 1996 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 5 रन से हराया था. 4 मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में सफल रही है. मोहाली में सचिन के बाद बतौर कप्तान केएल राहुल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत दर्ज कर सके है. मैच में राहुल ने 63 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए. 4 चौका और एक छक्का जड़ा.
केएल राहुल पहले वनडे में नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे. भारत की ओर नंबर-4 और नंबर-5 पर 1000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के औसत को देखें, तो राहुल पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से भी आगे निकल गए हैं. राहुल का औसत सबसे बेहतरीन है. राहुल ने वनडे की 29 पारियों में 55 की औसत से 1210 रन बनाए हैं. 3 शतक और 8 अर्धशतक जड़ा है. इस दौरान वे 7 बार नाबाद रहे हैं. स्ट्राइक रेट 93 का रहा है. पहले वनडे की बात करें, ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 276 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर हासिल कर लिया.
धोनी ने 35 बार 50 से अधिक रन बनाए
पूर्व भारतीय दिग्गज एमएस धोनी के वनडे के नंबर-4 और नंबर-5 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 112 पारियों में 52 की औसत से 4494 रन बनाए हैं. 5 शतक और 30 अर्धशतक जड़ा है. यानी 35 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. 134 रन बेस्ट स्कोर है. स्ट्राइक रेट 88 का रहा. धोनी ने इस नंबर पर भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जबकि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता.
केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 से पहले फॉर्म में आना टीम मैनेजमेंट के लिए राहत वाली बात है. पिछले दिनों वे एशिया कप 2023 में सर्जरी के बाद उतरे. लगभग 6 महीने बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था. टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा.