World Cup से पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज बाहर

World Cup से पाकिस्तान का खूंखार गेंदबाज बाहर

नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उसे टूर्नामेंट का दावेदार माना जा रहा था, क्योंकि टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर थी. लेकिन पहले उसे सुपर-4 में भारत से 228 रन से हार मिली, फिर श्रीलंका ने भी उसे पटकनी दी. 2 हार के चलते बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. इस दौरान टीम को बड़ा झटका भी लगा. नसीम शाह का कंधा चोटिल हो गया और वे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर हो गए. उनकी जगह हसन अली को मौका मिला है. इस बीच नसीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हारिस ने उनकी चोट को लेकर बड़ी बात कही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की. एशिया कप में खेलने वाले मोहम्मद हारिस को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. टीम का ऐलान होने के बाद नसीम शाह ने निराशा जाहिर की. उन्होंने X पर लिखा, यह काफी दुखद है कि मैं टीम का हिस्सा नहीं हूं. लेकिन मैं जल्द मैदान पर वापसी करूंगा. उनके पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए हारिस ने लिखा कि मजबूत रहो दोस्त. साथ में अपनी एक तस्वीर भी डाली, जिस पर लिखा, नसीम मेरा कंधा ले ले. मालूम हो कि 20 साल के नसीम नई गेंद से काफी घातक साबित होते हैं.

14 वनडे में झटके 32 विकेट

नसीम शाह 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक 14 वनडे खेले हैं और 17 की औसत से 32 विकेट लिए हैं. 33 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 4.68 की है. एशिया कप के दौरान ग्रुप राउंड के मैच में नसीम शाह ने भारत के खिलाफ 36 रन देकर 3 विकेट लिए थे. हालांकि सुपर-4 के मैच में वे विकेट लेने में नाकाम रहे थे और इस दौरान उनका कंधा भी चोटिल हो गया था

नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक तक ले चुके हैं. उन्होंने अब तक 17 टेस्ट खेले हैं और 34 की औसत से 51 विकेट अपने नाम किए हैं. 31 रन देकर 5 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल के मैच में भी 15 विकेट लिए हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *