Vivo लाया जबरदस्त फोन, 25 हजार से कम में, 22 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होगी बैटरी

Vivo लाया जबरदस्त फोन, 25 हजार से कम में, 22 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होगी बैटरी

Vivo T2 Pro 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन है. ये फोन MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर चलता है. इस नए फोन में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल्स.

Vivo T2 Pro 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है. इस नए स्मार्टफोन को न्यू मून ब्लैक और डन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

ग्राहकों को ICICI और Axis बैंक कार्ड्स पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही 1,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. इसकी बिक्री वीवो की ऑफिशियल साइट, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से 29 सितंबर से होगी

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है

इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ 4nm MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP बोके शूटर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.

Vivo T2 Pro 5G की बैटरी 4,600mAh की है और यहां 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन 22 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा

Leave a Reply

Required fields are marked *