New Delhi: 35 हजार रुपये से भी कम में आपका हो जाएगा नया iPhone 15, यहां जान लें खरीदने का तरीका

New Delhi: 35 हजार रुपये से भी कम में आपका हो जाएगा नया iPhone 15, यहां जान लें खरीदने का तरीका

हर साल लोगों को मार्केट में नए iPhone मॉडल्स का इंतजार रहता है. इस बार के नए iPhone 15 मॉडल्स भी बाजार में दस्तक दे चुके हैं. iPhone 15 लाइनअप को कंपनी ने 12 सितंबर को लॉन्च किया था. फिलहाल हम यहां आपको नए iPhone 15 को 35 हजार रुपये के अंदर खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं.

नए iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है. इसे 5 कलर्स में उपलब्ध भी कराया गया है. iPhone 15 की सेल शुरू होने के बाद Vijay Sales, Flipkart, Croma और Flipkart जैसे अलग-अलग आउटलेट्स इस लेटेस्ट iPhone पर डिस्काउंट भी दे रहे हैं. लेकिन, 35 हजार के अंदर नए iPhone को खरीदने के लिए ग्राहकों को एक तरीका अपनाना होगा. आइए जानते हैं डिटेल

iPhone 15 को 35,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ग्राहकों को India istore वेबसाइट पर जाना होगा और iPhone 15 को सर्च करना होगा. इसके बाद आप लैंडिंग पेज पहुंचेंगे. इसके आपको फोन के 128GB वेरिएंट को सेलेक्ट करना होगा

अब आपको यहां एक बैंक कैशबैक ऑफर दिखेगा. इस पर क्लिर करें और डिटेल्स को देखें. वेबसाइट के मुताबिक आप iPhone 15 को 48,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आपने अच्छी कंडिशन वाले iPhone 12, 64 GB वेरिएंट को एक्सचेंज किया. वहीं, अच्छी कंडीशन वाले iPhone 13 को एक्सचेंज कर ग्राहक iPhone 15 को 35 हजार से कम में खरीद सकेंगे.

विस्तार से बात करें तो iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है और अगर आपके पास HDFC कार्ड है तो 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इससे iPhone 15 की प्रभावी कीमत 74,900 रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर आपके पास iPhone 13 है तो आप 37,000 रुपये तक एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं. आप अपने फोन के लिए वैल्यू ट्रेड इन ऑप्शन के अंदर दिए गए Cashify लिंक के जरिए कर सकते हैं.

आपको अपना शहर सेलेक्ट करना है और अपने फोन का मॉडल भी सेलेक्ट करना होगा और फिर IMEI नंबर एंटर करना होगा. अगर iPhone 13 की वैल्यू 37,370 रुपये तक होती है और इस अमाउंट को 6,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ कंबाइन कर दिया जाए तो आपको नया iPhone 15 31,530 रुपये में मिल जाएगा. लेकिन, ध्यान रहे कि पुराना फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए.

Leave a Reply

Required fields are marked *