नई दिल्ली: टीम इंडिया आज 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी. पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. कुलदीप यादव की जगह सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है.लेकिन मोहाली में वनडे मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.
वैसे तो रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन मोहाली के मैदान में वह फीके से पड़ जाते हैं. मोहाली में वनडे मैचों में अश्विन का रिकॉर्ड खराब रहा है. मोहाली में भारत के लिए 3 मैच खेलते हुए अश्विन ने अब तक कुल 29 ओवर डाले हैं. इस दौरान अश्विन ने सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 166 रन भी दिए हैं. यह आंकड़ा बेहद निराश कर देने वाला है. हालांकि, टेस्ट मैचों में देखें तो अश्विन का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा रहा है. उन्होंने 8 पारियों में कुल 22 विकेट झटके हैं. दो बार 5 विकेट भी लिए हैं.
वनडे में अश्विन का ओवरऑल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक 113 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान अश्विन ने 151 विकेट झटके हैं. उनकी इकॉनामी भी इस दौरान 5 से कम की रही है. 6141 गेंदों में उन्होंने 5058 रन दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे मैचों में अश्विन ने कुल 16 विकेट लिए हैं. अश्विन वनडे में एक भी बार 5 विकेट नहीं ले सके हैं. अश्विन लंबे समय के बाद वनडे मैच में हिस्सा लेंगे.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अश्विन कैसा परफॉर्म करते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा.
पहले वनडे के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.