New Delhi: नहीं टूटेगा तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विराट-रोहित मिलकर भी नहीं कर पाए वह काम, जो सचिन अकेले कर गए

New Delhi: नहीं टूटेगा तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, विराट-रोहित मिलकर भी नहीं कर पाए वह काम, जो सचिन अकेले कर गए

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान यूं ही नहीं कहा जाता. इस खेल में सचिन के ऐसे अनगिनत रिकॉर्ड हैं, जो अजेय-अटूट हैं. चूंकि यह वक्त वर्ल्ड कप का है तो आज बात सचिन के एक ऐसे ही रिकॉर्ड की, जो अब तक अटूट है और भविष्य में भी शायद ही टूटे. यह रिकॉर्ड है आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे) में सबसे अधिक रन बनाने का. मौजूदा समय की बात करें तो कोई भी एक्टिव क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है. मौजूदा टीम इंडिया की शान-बान माने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा के रन जोड़ भी दिए जाएं तो सचिन तेंदुलकर के रन के आसपास नहीं पहुंच पाते.

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले, जो विश्व रिकॉर्ड है. सचिन ने इन 45 मैचों में 2278 रन बनाए हैं, जो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. सचिन ने वर्ल्ड कप में 2560 गेंदें खेली हैं, जो रिकॉर्ड हैं. सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, जो रिकॉर्ड है. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 241 चौके का रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम है.

वनडे वर्ल्ड कप के ऐसे ही अनेक रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं. लेकिन हम यहां सचिन के उस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जो क्रिकेट के खेल में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. और वह है रन. जैसा कि आपको पता है कि सचिन ने वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाए हैं. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बैटर के सबसे अधिक रन हैं. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (1743) दूसरे नंबर पर हैं. यहां ध्यान रखने की बात यह है कि पोंटिंग ने सचिन से एक मैच ज्यादा खेलकर ये रन बनाए हैं. यानी, एक मैच खेलकर भी पोंटिंग भारतीय सुपरस्टार सचिन से 535 रन पीछे हैं.

अब बात भारत के दूसरे दिग्गज बैटर्स और सचिन की. सचिन का रिकॉर्ड आप ऊपर पढ़ चुके हैं. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे भारतीय विराट कोहली हैं. कोहली ने 26 वर्ल्ड कप मैच खेलकर 1030 रन बनाए हैं. भारतीय दिग्गजों की इस फेहरिस्त में सौरव गांगुली (1006) तीसरे और रोहित शर्मा (978) चौथे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में 9 मैच खेले हैं और 361 रन बनाए हैं.

साफ है कि यदि विराट कोहली और रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप के रनों को जोड़ भी दिया जाए तो वह सचिन के 2278 रन से कम है. हां, अगर कोहली और रोहित के रनों में केएल राहुल के 361 रन जोड़ दिए जाएं तो वह सचिन के कुल रन से थोड़ा आगे चला जाता है.

भारत में होने जा रहे वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ऐसा होगा, जिसने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 1100 रन से ज्यादा बनाए हैं. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बांग्लादेश का कप्तान हैं. जी हां, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 29 वर्ल्ड कप मैचों में 1146 रन बनाए हैं, जो सचिन के आधे रन से थोड़ा अधिक है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्यों हर भारतीय सचिन तेंदुलकर गर्व करता है. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के गर्व के अनगिनत पल (Garv Ke Pal) दिए हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *