World Cup के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, एशिया कप में उतरे 3 खिलाड़ी बाहर

World Cup के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, एशिया कप में उतरे 3 खिलाड़ी बाहर

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पूर्व कप्तान और चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल ने टीम घोषित की. तेज गेंदबाज नसीम शाह को टीम में जगह नहीं मिली है. एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. नसीम के कंधे की चोट सही होने में लंबा समय लग लगेगा. नसीम की जगह हसन अली को वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई है. वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तान को 29 सितंबर को वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ना है. टीम वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. एशिया कप में उतरने वाले 3 खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं. 2 बतौर रिजर्व शामिल किया गया है. इसमें मोहम्मद हारिस और जमान खान शामिल हैं. वहीं फहीम अशरफ टीम रिजर्व तक में नहीं रखे गए हैं.

टीम घोषित करते हुए चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने कहा कि हमारे प्लेयर्स ने पिछले कुछ दिनों में अधिक मैच खेला. हमने उन खिलाड़ियों को ही टीम में जगह दी है, जो पिछले एक साल से खेल रहे हैं. एशिया कप में हमने सिर्फ 2 खराब मैच खेले. ऐसे में सभी को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मिडिल ओवर्स में हमारे गेंदबाज विकेट नहीं ले रहे. यह हमारे लिए चिंता की बात है. टीम मैनेजमेंट इस ओर ध्यान दे रहा है.

हसन अली को लेकर इंजमाम उल हक ने कहा कि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हैं. भले ही वो एक साल बाद वनडे खेलने ज रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. इमाद वसीम को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए है. किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनाने के लिए घरेलू टीम में खेलना जरूरी है. उसे ही वरीयता दी जाएगी.

World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, स्मां मीर, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली और शाहीन अफरीदी.

रिजर्व: मोहम्मद हारिस, जमान खान, अबरार अहमद.

Leave a Reply

Required fields are marked *