iPhone 15 Series को हाल ही में लॉन्च किया गया है. नए मॉडल्स में स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को लेकर कई तरह के अपग्रेड्स दिए गए हैं. इस साल कंपनी ने iPhone 15 से मिल रहे लाइटनिंग पोर्ट को बंद कर नए मॉडल्स में USB Type-C पोर्ट को पेश किया है. इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वारा लेटेस्ट लाइनअप के लिए नई बैटरी सेटिंग को भी इस्तेमाल में लाया जा रहा है.
बैटरी के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही इस नई सेटिंग से iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूजर्स बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए बैटरी चार्ज परसेंटेज को लिमिट कर सकेंगे. ये सेटिंग बैटरी हेल्थ को बढ़ाने में मदद करेगी. क्योंकि, ये सेटिंग मैक्जिमम बैटरी चार्ज लेवल को 100 की जगह 80 प्रतिशत पर लिमिट कर देगी.
एक Q&A सेशन के दौरान द वर्ज के एलीसन जॉनसन ने कहा कि iOS 17 पर चलने वाले सभी iPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल में बैटरी हेल्थ एंड चार्जिंग मेन्यू में एक नया ऑप्शन है जो इनेबल होने पर हैंडसेट को 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज करने से रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मेन्यू में तीन ऑप्शन्स- ऑप्टिमाइज्डज बैटरी चार्जिंग, 80 परसेंट लिमिट और None मिलेंगे. इसे Settings > Battery > Battery Health & Charging पर जाकर एक्सेस किया जा सकेगा
नया 80 परसेंट लिमिट ऑप्शन iPhone 15 मॉड्स को 80 प्रतिशत की फुल कैपेसिटी होते ही चार्जिंग होने से रोक देगा. इस नए फीचर को पहले iOS 17 बीटा कोड में भी देखा गया था. इसके अलावा आपको बता दें कि ऐपल पहली बार यूजर्स को डिवाइस की बैटरी साइकल काउंट को भी चेक करने की इजाजत दे रहा है
टिप्स्टर Revegnus (@Tech_Reve) के मुताबिक iPhone 15 यूजर्स अपने हैंडसेट में Settings > General > About में जाकर बैटरी मैन्युफैक्चर डेट, इनिशियल यूसेज टाइम और बैटरी साइकल काउंट जैसी डिटेल्स को आसानी से देख सकते हैं
आपको बता दें कि बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने की सलाह इसे ओवरहीटिंग से प्रोटेक्ट करने और बैटरी हेल्थ को बढ़ाने के लिए दी जाती है. क्योंकि, कहा जाता है कि आखिरी के 20 प्रतिशत की चार्जिंग में ज्यादा एनर्जी का इस्तेमाल होता है साथ ही इसमें ज्यादा हीट भी जनरेट होती है. ऐसे में 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने से ये बैटरी हेल्थ को ठीक रखेगा. ये नया ऑप्शन ऐपल के पुराने iPhone मॉडल्स में पहले से मिल रहे ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग सेटिंग की तरह है.