Noida: ब्रांडेड बोतल में सस्ती शराब, पब में चल रहा था खेल, अचानक पहुंची टीम

Noida: ब्रांडेड बोतल में सस्ती शराब, पब में चल रहा था खेल, अचानक पहुंची टीम

ब्रांडेड शराब पीने का शौक है तो सावधान हो जाइए. बड़े बड़े पब में भी मिलावटखोरी हो रही है. पब मालिक ब्रांडेड बोतल में घटिया शराब भर रहे हैं और डिमांड के मुताबिक ग्राहकों को परोस भी रहे हैं. इसी तरह का एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के पब में देखने को मिला है. यह खुलासा गुप्त सूचना के आधार पर हुई एक्साइज डिपार्टमेंट की छापेमारी के दौरान हुआ है.

गौतमबुद्ध नगर के जिला एक्साइज अफसर सुबोध कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गार्डेन गलेरिया मॉल स्थित एक पब के बारे में लगातार शिकायतें आ रही थीं. इसी शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने बीते मंगलवार की रात दबिश दी. पुलिस के साथ हुई इस संयुक्त कार्रवाई में पूरा गड़बड़झाला पकड़ में आ गया. इसके बाद विभागीय टीम ने पब के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

इसी के साथ विभाग ने इस पब का लाइसेंस रद्द करने की कवायद शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि इस पब में सस्ती शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरा जा रहा था. वहीं ग्राहकों की डिमांड पर यही सस्ती शराब ब्रांडेड के नाम पर परोसी भी जा रही थी. उन्होंने बताया कि टीम ने इस दबिश के दौरान मौके से 293 बोतल विदेशी शराब और 395 बीयर की केन बरामद हुई है.

टीम ने यह पूरी खेप सीज कर सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पब के कर्मचारी किचन के एक हिस्से में यह गडबड़झाला कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पब से गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद नवाज और राय बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले महेश कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं पब का लाइसेंस रद्द करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Required fields are marked *