भारत-मलेशिया का क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण रद्द, फिर कैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचीं?

भारत-मलेशिया का क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण रद्द, फिर कैसे टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचीं?

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मलेशिया के खिलाफ भारत का क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और ऊंची रैंकिंग की वजह से भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई. बारिश से बाधित मैच में भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में मलेशिया की पारी में केवल दो गेंद ही फेंकी जा सकी और इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई. काफी इंतजार के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला ले लिया. बेहतर सीडिंग की वजह से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया.

भारत पहली बार एशिया कप के क्रिकेट मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंचा है. इस मैच में शुरू से ही बारिश ने खलल डालने का काम किया. इसी कारण से टॉस में भी देरी हुई. मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले के पहले 5 ओवर में ही 60 रन जोड़ लिए थे. छठे ओवर में स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा. उस समय भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन था.

इसके बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तो ओवरों में कटौती कर दी गई और 15-15 ओवर का मैच कर दिया गया. भारत ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष की तूफानी पारियों के दम पर 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन ठोके. शेफाली एशियन गेम्स में अर्धशतक जमाने वाली पहली भारतीय बनीं. ऋचा ने आखिरी ओवर में 1 छक्का और तीन चौके उड़ाए और महज 7 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट से 21 रन ठोके.

174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मलेशिया की पारी में केवल 2 गेंद ही फेंकी जा सकी और फिर बारिश शुरू हो गई. कटऑफ टाइम तक मैच शुरू नहीं हो पाया. इसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया. बेहतर सीडिंग के कारण भारत क्वार्टर फाइनल रद्द होने के बावजूद सेमीफाइनल में पहुंच गया.

Leave a Reply

Required fields are marked *