नई दिल्ली: कैरिबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2023) का पहला क्वालिफायर मैच गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स और त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में त्रिनाबागो नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. त्रिनाबागो टाइगर्स की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. निकोलस पूरन के एक साथी ने तो मुकाबले में कोहराम मचाया. उन्होंने कुल 10 बाउंड्री लगाई. उनके दम पर त्रिनाबागो नाइट राइडर्स की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हुई.
दरअसल, हम बात कर रहे चैडविक वॉल्टन के बारे में. जिन्होंने गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई. उन्होंने 57 गेंदों में 140 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 80 रन ठोके. उनकी इस पारी में कुल 10 बाउंड्री आई, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. टी20 क्रिकेट में चैडविक के लिए यह सच में एक शानदार पारी रही है. बता दें कि चैडविक वेस्टइंडीज की नेशनल टीम के लिए खेलते हैं.
टॉस जीतकर त्रिनिबागो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने गुयाना के बल्लेबाजों को 166 रन पर ही रोक दिया. चेज करते हुए चैडविक वॉल्टन के दम पर उन्होंने 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर निकलस पूरन ने भी इस मैच में शानदार बैटिंग की. उन्होंने 24 गेंदो में 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 23 रन बनाए.
इसके इलावा कायरन पोलार्ड ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 15 गेंदों में 23 रन बनाए. वही आंद्रे रसल सिर्फ 1 गेंद खेल सके. क्योंकि तब तक त्रिनिबागो की टीम जीत चुकी थी. जीत के बाद त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. उनके खाते में 13 प्वाइंट्स हैं. वही गुयाना एमेजॉन वॉरियर्स को इस हार से कोई फर्क नहीं पड़ा. वह 17 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है.