नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ में खिलाड़ियों को लेकर चर्चा तेज है. टीम इंडिया में किस प्लेयर को जगह मिलेगी…कौन सी एकादश मैदान में उतरेगी. उसपर सभी की नजरें हैं. राजधानी रांची में भी लोकल ब्वॉय ईशान किशन (Ishan Kishan) के खेलने को लेकर दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है. टीम इंडिया में ईशान के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की चुनौती पर चर्चा काफी समय से हो रही है. चर्चा इस बात को लेकर ज्यादा है कि क्या ईशान को केएल राहुल की मौजूदगी में तरजीह मिलेगी.
युवा विकेटकीपर बैटर ईशान किशन के कोच अरुण विद्यार्थी अपने शिष्य के विश्व कप में खेलने को लेकर बेहद आशान्वित हैं. कोच अरुण विद्यार्थी ने बताया कि ईशान अपने खेल और विविधता के कारण केएल राहुल पर थोड़ा भारी पड़ते हैं. उन्होंने बताया कि ईशान लेफ्ट हैंड बैटर हैं जो कई गेंदें को नेचुरल तरीके से खेलने में सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर वह ओपनिंग में तेज शुरुआत देने के साथ-साथ चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं.
‘ईशान किशन में सीखने की ललक है’
अरुण विद्यार्थी मानते हैं कि ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जबकि राहुल बल्लेबाजी के साथ विकेट कीपर करते हैं. नाजुक मौकों पर ईशान ने विकेट पर टिककर खेलने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है. उन्होंने ईशान की बतौर ओपनर डबल सेंचुरी और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सूझबूझ वाली पारी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि ईशान में लगातार सीखने की ललक है. वह लगातार टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और दूसरे सीनियर प्लेयर से टिप्स लेकर अपने खेल को सुधारने पर फोकस करते हैं.
क्या है ईशान किशन की खूबी?
कोच ने रोचक जानकारी देते हुए बताया कि ईशान की हाइट थोड़ी कम होने के कारण कुछ गेंदें उनकी पसंदीदा बन जाती हैं. उन्होंने बताया कि शॉट ऑफ लेंथ गेंदों को उठाकर मारना उन्हें पंसद है. वह कमर के ऊपर की गेंदों को बैकफुट पर जाकर खेलना पसंद करते हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि ईशान वर्ल्ड कप में चौथे और पांचवें नबर की बल्लेबाजी में ज्यादा कारगर साबित होंगे. क्योंकि वह तेज गेंदबाजी के साथ साथ स्पिन भी लाजवाब खेलते हैं. ऐसे में बीच के ओवर के साथ साथ स्लॉग ओवर में वह आठ रन प्रति ओवर से ज्यादा का रन रेट पर स्कोर करने की क्षमता रखते हैं.
2011-12 में क्रिकेट खेलने झारखंड पहुंचे थे ईशान किशन
कोच के मुताबिक ईशान 2011-12 में आधिकारिक रूप से क्रिकेट खेलने झारखंड पहुंचे. यहां उन्होंने सेल की ओर से खेलना शुरू किया. इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. रांची की सैटेलाइट कॉलोनी में रहने वाले ईशान को आज भी वहां के लोग उनके खेल को काफी याद करते हैं. क्योंकि वहां के लोकल मैदान में ही ईशान चौके छक्के उड़ाते नजर आते थे. ईशान का परिवार पटना के आशियाना नगर में रहता है.